इस शिविर में आवदेन करने के लिए 40% दिव्यांगता, CMO द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 और शहरी क्षेत्र के लिए 56460 से अधिक नही होनी चाहिए.
इन तारीखों में ब्लॉक पर पहुंच कर पाएं लाभ
- 1 अगस्त को विकास खण्ड चहनियां ,
- चकिया में 5 अगस्त को,
- चंदौली सदर ब्लॉक में 7 अगस्त को
- , धानापुर में 12 अगस्त को,
- नौगढ़ में 14 अगस्त को,
- नियामताबाद में 17 अगस्त को,
- शहाबगंज में 20 अगस्त को एवं
- विकास खण्ड सकलडीहा में 22 अगस्त, 2024 को आयोजित किया जाएगा।
प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक अलग-अलग दिन शिविर का आयोजन
डीडीयू नगर चंदौली।हर दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के तहत दिव्यांगो को आवश्यकतानुसार फ्री में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण और प्रमाण-पत्र जैसे अनेकों सुविधा के उद्देश्य से सभी विकासखंडों में 1 अगस्त, से प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक अलग-अलग दिन शिविर का आयोजन किया गया है ।
विभिन्न ब्लॉक परिसर में सहायक उपकरण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन
जिले के जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार विभिन्न ब्लॉक परिसर में सहायक उपकरण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जनपद में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों, सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण एवं बनावटी हाथ-पैर, कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु एक विशेष अभियान1 अगस्त 2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान में विकास खण्ड परिसर में निम्न तिथियों को चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
चिन्हॉकन शिविर में पात्र दिव्यांगजनों का होगा चिन्हॉकन
चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन, जिन्हें 3 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, उनको वर्तमान वर्ष में सहायक उपकरण – ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, ब्रेल कि, स्मार्ट केन, कैलीपर्स एंव बनावटी हाथ-पैर आदि सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन करना है। साथ ही ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नही बने हैं, उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यूडीआईडी) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जानी है।शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाए यथा-दिव्यांग पेंशन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण, संचालन एवं करेक्टिव, कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी, योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा।
दिव्यांगजन को किन – किन डाकूमेंट की होगी आवश्यकता
शिविर में लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण, पत्र यूडीआईडी कार्ड की छाया प्रति एव दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुए 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा।