Khabari Post National News Network Chakia Chandauli. Varanasi News | Chandauli News | Uttar Pradesh | Bollywood | Films | Celebrity | TV Serials | Entertainment | Web Series | Latest Web Series and more
संसदीय क्षेत्र में रेल लाईन व रेल के ठहराव का किया मांग
आजादी के 76 वर्ष बाद भी चकिया, नौगढ़, सोनभद्र वाया भभुआ रेल से अछूता है-सांसद
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया (चंदौली) । संसद सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार ने संसदीय क्षेत्र में रेल लाइन व रेल के ठहराव को लेकर जमकर गरजे। कहां कि आजादी के 76 वर्ष बाद चकिया, नौगढ़, सोनभद्र वाया भभुआ आज भी रेल से अछूता है। हमारे संसदीय क्षेत्र सोनभद्र सदियों से पिछड़ा रहा है। चार प्रदेशों के बॉर्डर से गिरा घिरा हुआ क्षेत्र है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, जो की पूर्ण रूप से आदिवासी क्षेत्र है। जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चकिया, नौगढ़, सोनभद्र वाया भभुआ कई बार बजट में आया परंतु रेल लाइन का कार्य वहां पर अभी तक नहीं शुरू हो पाया है।
रेल बजट पर संसद में अपना वक्तब्य देते रार्बट्सगंज सांसद कुँवर छोटे लाल खरवार
आलम यह है कि जब सुनते हैं कि पूर्व गृह मंत्री वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का घर है तो लोग हंसते हैं
सदन में गरजते हुए सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में देश के पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का घर है। सांसद ने कहा कि संयोग से मेरा भी घर उसी क्षेत्र में आता है। सदन में रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र इतना पिछड़ा हुआ क्षेत्र है कि लोग जब सुनते हैं कि पूर्व गृह मंत्री वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का घर है तो लोग हंसते हैं। इसीलिए वहां पर रेल का कार्य शुरू किया जाए।
आजादी के 76 साल बाद भी चकिया,नौगढ़ ,सोनभद्र ‚भभुआ रेल से अछूता
आजादी के 76 साल बाद भी चकिया, नौगढ़ , सोनभद्र वाया भभुआ रेल से अछूता है। यह भी कहा कि 16वीं लोकसभा में जब मैं पहली बार संसद में चुनकर आया था तो यह प्रस्ताव हमने सदन में रखा था। जिसके बाद भी आज तक कार्य शुरू नहीं किया जा सका।
सांसद छोटेलाल खरवार ने बिरहीया तर्ज पर अपनी छाप छोड़ दिया सदन में रेलमंत्री के समक्ष कहा कि दुनिया तो खेल है, समझो तो मेल है, चढ़ना है, चढ़ लो बंदे चारों तरफ टेल है, चकिया, नौगढ़, सोनभद्र वाया भभुआ मांगता रेल है।
समाजवादी पार्टी चकिया विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा महासचिव मुश्ताक अहमद खान ‚ व अन्य सपा के नेताओं ने सांसद द्वारा सदन में बोले गये रेल चलाने की मांग पर आभार व्यक्त किया। कहा कि हमें नहीं लगता है भाजपा सरकार में रेल की पटरी चकिया, नौगढ़, सोनभद्र वाया भभुआ तक बिछ सके। सपा सरकार व सपा नेताओं के प्रयास से ही रेल लाईन क्षेत्र में संभव है। लेकिन यहां आज तक फोर लेन रोड़ व रेल लाईन के लिए लोग तरसते हैं। भाजपा केवल चुनावों में बड़े बड़े वायदा करती है।