रामयश चौबे
पोल गिरने से चकिया बार के अधिवक्ता बचे बाल – बाल
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। शनिवार की अलसुबह से ही हो रही बरसात व अंधाधुंध चल रही बेतहासा हवा के झाेके ने पेडों पर तबाही मचा दी। यही नही पूरे क्षेत्र में पेड तो गिरे ही साथ ही कई जगह विजली का पोल गिर जाने से कई जगह बडी दुर्घटना होने से बच गई। बता दे कि भारत सरकार के रक्षा मंत्री व वर्तमान में भाजपा जिलाध्यक्ष के गृह क्षेत्र मेें गरला के पास केदलीपुरा व दूबेपुर के मध्य के बीच जलनिगम चंदौली व विद्युत विभाग के भयंकर लापरवाही के चलते दो खंम्भे बीच रास्ते में टूटकर गिर गया जिससे बाइक सवार धीरज श्रीवास्तव एड० व नरेन्द्र श्रीवास्तव बाल –बाल बच गये। यह तो संयोग रहा कि जैसे ही वहा से आगे बढे कि पोल गिर पडे। यही नही रास्ते का हाल बद से बदतर होने के चलते आये दिन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। वही बताते चले कि बरहुआ मोड के पास एक तेज गति से आ रही कार ने विजली के पोल में टक्कर मार दी जिससे पोल धराशाही हो गया जिससे दुर्घटना होते होते बची। आनन फानन में वहा पर विजली का पोल खडे किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
क्षेत्र में कई जगहों पर गिरा बिजली का पोल व पेड़
वही बता दे कि बरहुआ मोड के पास भी विजली का पोल बीच सडक पर गिर जाने से विजली ब्यवस्था पूरी तरह से ध्वत हो गई। वही सिकन्दरपुर में सूखा शीशम का पेड विजली के पोल पर गिर जाने से पोल टूटकर गिर गया जिससे विजली तो विजली तो आवागमन भी वाधित हो गया किसी प्रकार आवागमन चालू कराया गया। पूरे क्षेत्र में पेडों को काफी क्षति हुई और विजली भी गुल रही।