आफताब आलम
डीडीयू जंक्शन के बुकिंग काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने मीडिया कर्मी से किया अभद्रता
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚ चन्दौली। डीडीयू जंक्शन पर तैनात टिकट आरक्षण पर्यवेक्षक काऊंटर मनीष कुमार सिंह की दबंगाई से रेल यात्री आए दिन रहते हैं त्रस्त। मीडियाकर्मी ने टिकेट फार्म मांगा तो अनसुना करने लगे बार बार फॉर्म मांगने पर आगबबूला हो गया टिकट देने से किया इनकार।
DDU नगर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग काउंटर
मीडियाकर्मियों को फटकार कर भगाया टिकेट काउंटर से। बतातें चले कि रेलवे यात्रियों में ट्रेन पकड़ने की मची रहती है होड़ । जिससे कानूनी कार्रवाई में नहीं पड़ना चाहते हैं, यही वजह है कि मनबढ़ कर्मचारी का हौसला हो रहा आफजाई। रेलवे प्रशासन एक तरफ़ रेल यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने में लगी है तो वहीं आरक्षण निरीक्षण रेलवे प्रशासन की क्षवि कर रहे हैं धूमिल।
आखिर इस प्रकार के कर्मचारियों का सज्ञान कब लेगा रेल प्रशासन
आखिर रेल प्रशासन कब लेगा इस तरह की घटना का संज्ञान या यूंही रेल यात्रियों से करते रहेंगे बद्तमीजी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनका ड्यूटी का शेड्यूल नहीं बदलता है काफ़ी दिनों से एक ही समय पर करते आ रहे हैं ड्यूटी। डीडीयू जंक्शन बहुत ही व्यस्त माना जाता है जहां लगभग 125 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती है जिसमें बीस हजार यात्री डीडीयू जंक्शन से गुजरते हैं। मीडिया कर्मी के साथ तू–तू मै – मै का वीडीओ तेजी से वायरल हो रहा हैं ।
देखिए वी डी ओ किस प्रकार से वार्ता कर रहा है पत्रकार से बुकिंग क्लर्क
पत्रकार ने किया सोशल मीडिया की साइड X पर शिकायत
वही बता दे कि इससे पूर्व भी आये दिन रेेल कर्मचारियों सहित पत्रकारों के साथ भी उक्त कर्मचारी दुर्ब्यवहार किया करता है। और जिसका यह कहना है कि हम विभाग में अपनी मर्जी से काम करते है जो मन में आयेगा करेंगे। वही अभी शुक्रवार को ही जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मान्यता कमेटी के साथ बैठक में पत्रकारों के फोन तक को वरियता के साथ सुनने व उसपर अमल की बात कही वही आज यह हाल देखने को मिल रहा हें । जिससे आजीज आकर पत्रकार ने रेलवे के सोशल मीडिया साइड X पर भी शिकायत दर्ज कराईं ।