[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।थाना क्षेत्र के गहिला बाबा जंगल में जनपद सोनभद्र के नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 03 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जूट गई है।

इंटर में पढने वाली छात्रा के साथ 3 युवको ने किया था गैंगरेप

जनपद सोनभद्र के चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कालेज मद्धुपुर में कक्षा 12 में पढने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी गुरुवार को घर से विद्यालय गयी थी।
अपने गांव के ही युवक सुजीत कुमार उर्फ चिरागन के साथ बाईक पर सवार होकर विद्यालय से नौगढ थाना क्षेत्र के गहिला बाबा मंदिर में दर्शन पूजन व जंगल घूमने के लिए चली गई।
रास्ते में गहिला बाबा मंदिर से करीब 100 मीटर पहले सड़क के किनारे जंगल में जयमोहनी पोस्ता गांव के रहने वाले 03 मनबढ युवको ने बाईक को रोकवाकर चालक को भयभीत करके पेड़ में रस्सी से बांध कर के किशोरी के साथ गैंगरेप कर मौके पर से फरार हो गये।

पिता ने 3 आराेपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा‚लगाई न्याय की गुहार

बेहोश हाल में जंगल में पड़ी किशोरी ने होश में आने पर सुजीत कुमार उर्फ चिरागन का हाथ पैर खोलकर बाईक से घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाई। किशोरी के पिता ने नौगढ थाना में शुक्रवार को सायंकाल तहरीर देकर के नौगढ थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव निवासी 03 दुराचारियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाया है।
थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 03 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

[smartslider3 slider=”4″]