Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
  • साथी को बंधक बनाकर किशोरी के साथ किया गया था सामूहिक दुष्कर्म आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ले जा रही थी कोर्ट, जंगल में गाड़ी हो गई पंचर मौका देखकर आरोपितों ने छीन ली दरोगा की पिस्टल, पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली
  • आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ले जा रही थी कोर्ट, जंगल में गाड़ी हो गई पंचर
  • मौका देखकर आरोपितों ने छीन ली दरोगा की पिस्टल, पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।पुलिस ने नौगढ़ जंगल में गहिला बाबा स्थल के समीप किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपितों को रविवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद जंगल में फरार हो गए। भागने की सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस भी पहुंची, मौके पर सीओ सहित भारी पुलिसबल पहुच गया । पुलिस ने घेरेबंदी कर जवाबी फायरिंग की। उस दौरान दोनों आरोपितों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उन्हें दबोच लिया गया। घायल आरोपितों को नौगढ में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिछले दिनों तीन अभियुक्तों द्वारा किशोरी के साथ किया गया था Gang Rape

बताते चले कि 8 जुलाई को सुबह 9बजे गहिला बाबा स्थान के पास मे 3 अभियुक्तों द्वारा एक किशोरी उम्र 17 वर्ष के साथ Gang Rape की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नौगढ पर वादी के प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0स0 77/24 धारा 70(2) बीएनएस व 5G/6 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

घटना उस समय घटी जब पुलिस हिरासत में रिमाण्ड लेने ले जाया जा रहा था मिजिस्ट्रेट के पास

उक्त घटना में सम्मलित अपराधियों को 11 अगस्त को गिरफ्तारी किया गया जिन्हे विधिक कार्यवाही कर विवेचक थानाध्यक्ष नौगढ मय टीम द्वारा पुलिस हिरासत में रिमाण्ड लेने हेतु मा0 न्यायालय रिमाण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु ले जाया जा रहा था जा रहा था कि रास्ते में सरकारी गाड़ी का टायर दिलबगरा पहाड़ी जंगल में पंचर हो गया जिसको देखने के लिये हम पुलिस पार्टी गाड़ी से उतरे की इनते में अचानक अभियुक्त अभिषेक यादव के द्वारा उ0नि0 अवधेश सिंह की सरकारी पिस्टल कमर से छीन ली और भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया जिसमें से पहला फायर सरकारी वाहन के दाहिने तरफ के बीच वाले शीशे पर लगा जिसके बाद अभियुक्त जंगल में भागने लगे। तब थानाध्यक्ष नौगढ द्वारा RT सेट से कंट्रोल व थाना को अवगत कराया गया और बार्डर के थानो को घेरा बन्दी के लिए संदेश पास कराया गया। भेजे गये संदेश के पश्चात थानाध्यक्ष चकिया अतुल प्रजापति भी मौके पर आ गये। 

चकिया नौगढ थानों ने घेरेबन्दी कर भाग रहे रेपिस्टों को मारी गोली

थानाध्यक्ष नौगढ कृपेन्द्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष चकिया अतुल प्रजापति के द्वारा घेरा बन्दी कर अभियुक्तगण को आत्मसमर्पण के लिये कहा गया तो उक्त अभियुक्त आत्मसमर्पण न कर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे जिसके कारण पुलिस टीम के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग मे दोनों अभियुक्तो के पैर में गोली लगी और गिर कर कराहने लगे और पुलिस द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल बरामद कर अपने थाना के गाड़ी से पकड़े गये अभियुक्तगण की जीवन रक्षा को देखते हुए प्राथमिक इलाज हेतु सी.एच.सी नौगढ में भर्ती कराया गया। जिसके पश्चात पुलिस उच्चाधिकारियो के निर्देशन में विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow