WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।

चकिया में भी निकाला गया कैंडल मार्च व की गई सभा

चकिया नगर पंचायत में भी लकी जायसवाल के संयोजन में सभी वर्ग के लोगो के द्वारा नृशंस दुष्कर्म के विरोध में कैडिंल मार्च निकाल कर गाँधी पार्क में सभा की गई । इस दौरान सदर मुश्ताक अहमद‚सारांश केशरी‚दशरथ सोनकर ‚बादल सोनकर‚उमेश चौहान सहित भारी संख्या में युवा वर्ग के लोग मौजूद रहे।

‘वाम’ एवं ‘राम’ को एक धरातल पर रखकर ‘राम’ को हराम की संज्ञा देना पूरी हिंदू मानवता का अपमान

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर छात्र बहन के साथ दुष्कर्म करने वालों के ऊपर कार्रवाई की मांग और नियमित रूप से ममता बनर्जी सरकार चलाने में असमर्थ हैं। उसके स्थिति की मांग को लेकर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। और विशाल जायसवाल विभाग संयोजक ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ संबोधित करते हुऐ कहा R G मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए तोड़फाेड़ का दोष विपक्षी राजनीतिक दलों पर मढ़ने की मक्सद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इसे ‘वाम’ एवं ‘राम’ का साजिश बताया। ‘वाम’ एवं ‘राम’ को एक धरातल पर रखकर ‘राम’ को हराम की संज्ञा देना पूरी हिंदू मानवता का अपमान है।

ममता बनर्जी का इस्तीफा के साथ ही दोषियों को सजा की मांग

Abvp ममता बनर्जी का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की मांग करती है और दोसियो को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करती है । हिंदू वाहिनी के द्वारा ममता बनर्जी पुतला जलाते हुए वीआईपी गेट पर लोगों ने ममता बनर्जी होश में होश में आओ नारे लगाते रहे।
इस प्रदर्शन में जिला संयोजक चाहत सिंह, निमेष जायसवाल, नमन गुप्ता, अंकित गुप्ता, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य धीरज तिवारी, हिमांशु,अमन,अनिल,आशीष, गौरव पाण्डे, विनीत,रुद्रेष, अनूप पटेल, राजवीर सिंह चौहान,प्रिंस, और अन्य लोग मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow