[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली‌। जिले के धानापुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुए उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लॉक सभागार में शपथ दिलाई गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उपचुनाव में हुए थे विजई ‚ली नव निर्वाचितों ने शपथ

बता दें कि पिछले दिनों कवई पहाड़पुर और गजेंद्रपुर में ग्राम प्रधान धानापुर वार्ड संख्या पांच और प्रसहटा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया गया था। इसमें कवई पहाड़पुर से राधिका देवी और गजेंद्रपुर से रमेश प्रधान का चुनाव जीते थे। वहीं, धानापुर से विमल सिंह और प्रसहटा से तनु मिश्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए थे।
इसी क्रम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बगैर भेदभाव के गांव के विकास में लग जाने को कहा।

[smartslider3 slider=”4″]