रसायन विज्ञान के अध्यापक सुजीत कुमार राय ने आने वाले वर्षो में भी शत प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को 5000 रुपया पुरस्कार देने का किया घोषणा
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में कक्षा 12वीं की छात्रा निहारिका पाल को 2024 के CBSE परीक्षा में रसायन विज्ञान में शत प्रतिशत नंबर(100/100) लाने पर रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुजीत कुमार राय ने ₹5000 का पुरस्कार दिया । कार्यक्रम में निहारिका पाल के पिताजी ,विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य तथा भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान के शिक्षक भी उपस्थित थे।
पूर्व छात्रा निहारिका पाल ने बच्चों से शेयर किया अपना अनुभव दिए टिप्स
कार्यक्रम में वर्तमान 12वीं विज्ञान के छात्रों को उत्साह वर्धन के लिए पूर्व छात्रा निहारिका पाल ने बच्चों से अपना अनुभव शेयर किया तथा तथा पढ़ाई कैसे करें उसके तरीके के बारे में वर्तमान छात्रों को बताया ,अधिक से अधिक अंक कैसे अर्जित करें उसके बारे में कुछ टिप्स बताएं ।
प्रधानाचार्य ने भी अपने अनुभव को किया शेयर
प्रधानाचार्य ने भी अपने अनुभव शेयर किया और उन्होंने कहा कि परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है जिस तरह क्रिकेट के मैदान में क्रिकेटर बैट्समैन जब उतरता है तो 100 रन बनाने की जगह बेस्ट करेगा ऐसा प्रयास अगर रहेगा तो 200 भी रन बना सकता है । उन्होंने रसायन विज्ञान के प्राध्यापक सुजीत कुमार राय द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना किया और निहारिका पाल के उज्जवल भविष्य की कामना की । उप प्राचार्य ने भी बच्चों को परिश्रम से पढ़ने का का संदेश दिया । अंत में कार्यक्रम के संचालन कर्ता अंशु कुमार पीजीटी फिजिक्स ने सभी का धन्यवाद किया ।