पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित री-एक्जाम को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

रामयश चौबे

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रिफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने दिए आवश्यक दिशा- निर्देश। पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की री-एक्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल यादव,अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में नवीन सभागार में आगामी पुलिस परीक्षा को लेकर परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिशा निर्देशित किया गया।

परीक्षा ने लिए जनपद में पुलिस ने कसी कमर‚परीक्षा होगी दो पालियों में

अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने बताया कि परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जहां प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक और सायंकाल 03.00 बजे से 05.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे परीक्षा के पूर्व, परीक्षा के दिन और परीक्षा के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध, बसों की व्यवस्था, साफ-सफाई और निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित न रहे और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा

उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इसके बावजूद, कई अभ्यर्थी रेल मार्ग या निजी साधनों से भी यात्रा करेंगे, जिससे रोडवेज बस स्टाप, रेलवे स्टेशन और सड़क मार्गों पर भारी भीड़-भाड़ होने की संभावना है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की आवास व्यवस्था, भोजन और पेय की व्यवस्था के लिए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास, होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉपों, चौराहों, मंदिरों, पार्कों और मैदानों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। जिसके लिए समस्त थानाप्रभारी को निर्देशित करते हुए ड्यूटी लगाई गई है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow