WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

अवधेश द्विवेदी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया (चन्दौली)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर भारत बन्द के समर्थन में अनुसूचित जाति/ जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ बुधवार को समाजवादी पार्टी के चकिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं नेतागण ने चकिया नगर में जुलूस निकाल कर दुकान बंद करने का अपील किया। और उप जिलाधिकारी चकिया को ज्ञापन सौंपा गया।

आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास– पूर्व विधायक

ज्ञापन सौंपने से पहले पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है।

संविधान तभी कारगर ‚ जब उसको लागू करनेवालों की मंशा होगी सही

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी। सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा।जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।

भारत बंद कराने वालों में इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान प्रमुख रूप से विधानसभा महासचिव मुश्ताक अहमद खान, पूर्व प्रमुख सुधाकर कुशवाहा, मनोज यादव, रामलाल यादव, सुबेदार मौर्या, रामविलास पाल, शमसेर यादव, राकेश मोदनवाल, मुख्तार अहमद, शमसेर यादव,जगनारायण यादव,अजय गुप्ता, सुदामा यादव,निलम बियार, विजय यादव,मुन्ना भास्कर,शमीम अहमद, विनोद यादव, सुबास खरवार,नौशाद अली, अमित यादव आदि उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow