खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
पीडीडीयू नगर‚चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर में हमीदपुर के पास बुधवार की रात 12:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने जीवनाथपुर के स्टेशन मास्टर को गोली मार दी।
चंदौली में जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर विरेंद्र वर्मा (58 वर्ष) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली स्टेशन मास्टर के कमर में लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़े। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए । स्टेशन मास्टर अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल स्टेशन मास्टर को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया। स्टेशन मास्टर के बयान के आधार पर नरायनपुर निवासी दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला ट्रेनों में अवैध वेंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
स्टेशन मास्टर के कमर में लगी गोली
गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी वीरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। वह नरायनपुर बाजार स्थित गंगा नगर काॅलोनी में रहते हैं। बुधवार की रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से वह अपने आवास जा रहे थे। औद्योगिक नगर क्षेत्र के हमीदपुर के पास घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्टेशन मास्टर के कमर पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद पुलिस महकमें में खलबली‚पहुॅचे एडिशनल से लेकर सीओ
घटना की जानकारी पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष और इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध वेंडर के साथ उनका विवाद हुआ था. आरोपी ने देख लेने की धमकी भी दी थी. उसी ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस स्टेशन मास्टर को निजी अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टर ने ट्राॅमा सेंटर, बीएचयू रेफर कर दिया।
अवैध वेंडरों को रोकटोक के कारण हुई वारदात
स्टेशन मास्टर ने बताया कि अवैध वेंडर जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने के लिए दबाव बना रहे थे। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि जीवनाथपुर स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को घर लौटते समय गोली मारी गई है। उनका इलाज ट्रामा में चल रहा है।मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश की जा रही है।जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
जीवनाथपुर स्टेशन अवैध वेंडरों का हब
चन्दौली मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित जीवनाथपुर स्टेशन अवैध वेंडरों का हब है. यह प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे से जुड़े अवैध वेंडरों का इंटरचेंज भी माना जाता है। अवैध वेंडिंग के कारोबार के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील माना जाता है।