बॉयोमीट्रिक जांच में मामला आया सामने

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। UP पुलिस भर्ती परीक्षा में दो शातिर साल्वर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। खास बात यह है कि यह दोनों ही यूपी पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं। इन दोनों को बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक कर्मचारी पीएसी अलीगढ़ तो दूसरा एसएसएफ मथुरा में तैनात है। इन दोनों को गिरफ्तार करके जांच की जा रही है। बॉयोमीट्रिक जांच में मामला सामने आया है। 

केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर दोनों सॉल्वर के खिलाफ केस दर्ज

जिले के सात केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। दूसरी पाली की परीक्षा में एक परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहे साल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केंद्र के बाहर खड़े साल्वर के साथी को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए दोनों साल्वर पीएससी व एसएसएफ में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार सॉल्वर पी ए सी में आरक्षी के पद पर तैनात

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एमपीपी इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक को सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह का बायोमैट्रिक मिलान नहीं हो रहा है। अभ्यर्थी संदिग्ध लग रहा है। पूछताछ करने और अन्य आईडी मांगने पर उसने बताया कि उसका नाम श्री भगवान है और वह गजेंद्र सिंह निवासी नधेरा थाना कौलरी धौलपुर राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया है। उसने यह भी बताया कि उसका एक साथी केंद्र के बाहर खड़ा है। पूछताछ के बाद श्री भगवान निवासी खुड़ीला थाना राजखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान तथा गोविंद सिंह निवासी सोनपाल कापूरा थाना राजखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीभगवान 45वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ एवं गोविंद सिंह चौथी बटालियन एसएसएफ मथुरा में आरक्षी पद पर तैनात हैं।

सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत सॉल्वर पर केस दर्ज कर भेजा जेल

एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षी श्रीभगवान मूल अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था तथा आरक्षी गोविंद उसके सहयोग में आया था। दोनों के अलावा मूल परीक्षार्थी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। मूल अभ्यर्थी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीएसी व एसएसएफ बटालियन के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

इसके पहले हुई परिक्षाओं में भी साल्वर हो चुके है गिरफ्तार

फरवरी 2024 में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 11 साल्वर गिरफ्तार किए गए थे। देवरिया के सलेमपुर थानाक्षेत्र के दियाधार निवासी अभ्यर्थी हेमंत कुमार के स्थान पर बिहार के मधुबनी निवासी सुरेंद्र सिंह, देवरिया के बरहज स्थित पिपरा भुली निवासी अभ्यर्थी अनिल कुमार की जगह मधुबनी के धरवाही लौकाही निवासी रामलखन, देवरिया के बरहज थानाक्षेत्र के करजहां निवासी अभ्यर्थी अरविंद की जगह मधुबनी के लौकही थानाक्षेत्र के धरवाही निवासी सिकंदर, सूरज प्रसाद की जगह बिहार के मुंगेर हरपुर थानाक्षेत्र के माधव निवासी राजन प्रसाद और देवरिया के टिकौर मोहम्मदपुर निवासी अभ्यर्थी संजय की जगह बिहार के त्रिवेणीगंज निवासी कुंदन यादव को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow