आज कृष्ण जन्माष्टमी के कारण कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा. हालांकि, 28 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा पश्चिम बंगाल महिला आयोग के कार्यालय … पर ताला लगाएगी, क्योंकि आयोग राज्य की महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली।कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले को लेकर जहां एक तरफ देशभर में काफी गुस्सा है, तो वहीं इसे लेकर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता बंगाल पुलिस का बचाव कर सीबीआई जांच पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोलकाता केस को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है और राज्यभर में इसे लेकर प्रदर्शन कर रही है।
मजूमदार ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बंगाल में अब लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ नहीं बची है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी…
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोलकाता रेप-हत्या मामले से निपटने के तरीके को लेकर पश्चिम बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटा देंगे और उन्हें गंगा नदी में विसर्जित कर देंगे।
..28 अगस्त को बीजेपी की महिला मोर्चा पश्चिम बंगाल महिला आयोग पर ताला लगाएगी क्योंकि वे कुछ नहीं कर रहे हैं।” 29 अगस्त को हम सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए सभी जिलों में डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे… हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे… पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी के फोन की जांच की जानी चाहिए और एक जांच होनी चाहिए..
BJP के बंगाल अध्यक्ष ने पुलिस से प्रदर्शन की मांगी अनुमति
इस बीच केंद्रीय मंत्री और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यभर में ममता सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी की ओर से होने वाले प्रदर्शन की जानकारी दी. बीजेपी नेता ने बताया कि सोमवार (26 अगस्त 2024) को जन्माष्टमी है, इसलिए उस दिन प्रदर्शन नहीं होगा. उन्होंने कहा, “27 अगस्त को छात्रों का प्रदर्शन होगा. हमने पुलिस को 28 अगस्त को फिर से धर्मतल्ला में प्रदर्शन करने के लिए आवेदन दिया है, अगर पुलिस हमें अनुमति नहीं देती है तो हम कोर्ट जाएंगे.”
28 को BJP महिला मोर्चा के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 28 अगस्त को ही बीजेपी की महिला मोर्चा और उनके नेतृत्व में पार्टी की सभी महिलाएं पश्चिम बंगाल की महिला आयोग जो अब ममता बनर्जी आयोग बनकर रह गया है, उसमें ताला लगाएगी. इस तरह की महिला आयोग की जरूरत नहीं है. 29 अगस्त को हम मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हर जिले में डीएम ऑफिस का घेराव करेंगे. हम 2 और 4 अक्तूबर को भी प्रदर्शन करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने आमजन से की अपील‚मृतक के नाम जलाएं एक दीप
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने लोगों से अपील की है कि वे सोमवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच अपने घर में मृतक डॉक्टर की याद में एक दीया जलाएं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने रविवार को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और 14 अन्य लोगों के कोलकाता और आसपास के परिसरों में छापे मारे।