WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

शहीद स्मारक पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय‚रेल मंत्री बने रील मंत्री

सरदार महेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर चंदौली‌। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को चन्दौली दौरे पर रहे। इस दौरान सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक पहुँचकर उन्हें नमन किया और अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। कहा की सैयदराजा में 1942 कि जंग ए आजादी में हमारे परिवार के लिए लोग शहीद हुए आज उनके स्मारक स्थल पर पहुँचकर याद किया। इसके अलावा देश प्रदेश के विकास पुरुष चन्दौली के शिल्पकार पण्डित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किए‌।वहीं पत्रकारों से बातचीत में BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रदेश सरकार में व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त‚बाते नही काम करने की जरूरत

सीएम योगी के बयान प्रधानमंत्री मोदी देश को बुलंदियों पर ले जाना चाहते है जबकि विपक्ष अराजगता की तरफ ले जाना चाहता है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि BJP सरकार महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था ध्वस्त है,महिला सुरक्षा के मोर्चे पर फेल है। दो दो बहनें पेड़ से लटकती मिल रही है‌। मासूमों संग दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है‌। प्रदेश सरकार में व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त है। इसलिए उन्हें बड़ी बड़ी बातें नहीं है बल्कि इन सब मुद्दों पर काम करने की जरूरत है।

उलूल जुलूल बयान देकर देश को हिन्दू मुस्लिम में बांटने का कर रहे काम

वहीं सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे निराशा और हताशा वाला बयान करार दिया। बेरोजगारी, महंगाई और महिला सुरक्षा समेत सभी मुद्दों पर फेल है जो काम करना चाहिए वो भी काम नहीं कर पा रहे है और उलूल जुलूल बयान देकर इस देश प्रदेश को हिन्दू मुस्लिम में बांटने का काम कर रहे है।
सोशल मीडिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में नई पॉलिसी को अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा बताया है, कहा की यह पॉलिसी सरकार की घबराहट का नतीजा है जो लोग सोशल मीडिया पर अपनी अभिव्यक्ति डालते थे सरकार की कमियों को सोशल मीडिया के जरिये उजागर करते थे उसको रोकने का हथकंडा है।

नाम बदलने की बजाय काम करिये और रील मंत्री की बजाय रेल मंत्री बनिये‌

प्रदेश के 8 स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा इसके लिए काम करना होगा। आज भी ट्रेनें आपस मे टकरा रही है भाजपा सिर्फ दिखावे के काम करती है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रेल मंत्री को नसीहत देते हुए नाम बदलने की बजाय काम करिये और रील मंत्री की बजाय रेल मंत्री बनिये‌।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हेमंत विश्व शर्मा के असम को मिया भूमि नही बनने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी,कंगना रनौत,हेमंत विश्व शर्मा देश को बाटने का काम कर रहे है इस पर मोदी जी कुछ नही बोलते है। गांधी जी नेहरू जी और राहुल गांधी ने जो देश को जोड़ने का काम किए है,उसे बटने नही दिया जायेगा। कांग्रेस के रहते अन्याय अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow