पत्थर से ढकी गई थी लाश आखिरी ‘रिल’ वायरल

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow


खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚ चंदौली। मछली मारने के लिए करीब एक पखवाड़े पूर्व हुए विवाद को लेकर ग्राम पंचायत बाघी के कोठी घाट निवासी रामप्रसाद निषाद के 20 वर्षीय पुत्र राम अवतार की हत्या कर शव चिकनी के जंगल में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है।तहरीर के आधार पर चकरघट्टा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
नौगढ थाना क्षेत्र के कोठी घाट निवासी राम अवतार का एक पखवाड़े पूर्व कोठी घाट बस्ती के ही रहने वाले सुरेन्द्र साहनी पुत्र समई साहनी से विवाद हुआ था।जिसमें मारपीट भी हुई थी।

कुछ ऐसे घटा घटनाक्रम

24 अगस्त को आरोपी का भाई प्रदीप साहनी मृतक के घर पर जाकर उसको साथ लेकर नौगढ बाजार गया था।
आरोपी सुरेन्द्र व प्रदीप ने देशी शराब की शीशी बीयर ईत्यादि लेकर के राम औतार को साथ लेकर कहुअवा घाट पुल पर पहुंच कर शराब पीकर के रील बनाने लगे।आरोपी दोनों सगे भाई शाम तक अपने घर पहुंच गए।

मृतक के पिता द्वारा मंगलवार की देर शाम नौगढ थाने में गुमशुदगी दर्ज

मृतक को देर रात तक घर नहीं पहुंचने से चिंतित परिजनों ने पूछताछ किया तो गोल मटोल जबाब पाकर 25 अगस्त को अल सुबह से ही खोजबीन शुरू कर दिए।
कहीं भी पता नहीं हो पाने से मृतक के पिता रामप्रसाद ने मंगलवार को देर शाम नौगढ थाने में गुमशुदगी दर्ज किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

प्रथम दृष्टया ईंट पत्थर से कूंच कर हत्या का मामला – सी ओ आपरेशन

बुधवार को सुबह पैदल के रास्ते लापता किशोर का खोजबीन करने के लिए निकले कोठी घाट बस्ती के हरिश्चंद्र धनोज आकाश सुभाष व दानी ने चिकनी पहाड़ी बजनवा डीह बाबा के समीप झाड़ी में दुर्गन्धयुक्त शव को देखकर परिजनों को जानकारी दिया।सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।हत्या के कारणों की जांच पड़ताल जारी है।
प्रथम दृष्टया ईंट पत्थर से कूंच कर हत्या कर के शव को झाड़ी में फेका जाना प्रतीत हो रहा है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow