Paralympics Games Paris 2024
WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

भारत ने एक ही इवेंट में 2 मेडल जीतकर खोला खाता, अवनी लेखरा ने जीता लगातार दूसरा गोल्ड

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

स्पोर्ट डेस्क नई दिल्ली।

Avani Lekhara Wins Gold Medal Paralympics Games Paris 2024: भारत का पहला गोल्ड आ गया है. शुक्रवार, 30 अगस्त को पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में रिकॉर्ड-सेटिंग प्रदर्शन के साथ अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग SH1 फ़ाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उनके अलावा भारत की मोना अग्रवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अवनी की यह जीत ऐतिहासिक भी है क्योंकि उन्होंने नया Paralympics रिकॉर्ड कायम कर दिया है। 

Paralympics Games Paris 2024 में आखिरी छड़ में बेहद कड़ी टक्कर के बाद मिली कामयाबी

अवनी लेखरा और दक्षिण कोरिया की युनरी ली के बीच आखिरी शॉट तक बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिरी शॉट तक भारत की अवनी सिल्वर मेडल पोजीशन बनी हुई थीं, लेकिन अपने आखिरी शॉट पर भारत की शूटर ने 10.5 का स्कोर किया. वहीं कोरियाई निशानेबाज से आखिरी शॉट पर चूक हो गई, जिनका आखिरी शॉट पर स्कोर केवल 6.8 रहा. इस कारण कोरियाई शूटर अंत में 246.8 के स्कोर तक पहुंच पाईं।

Paralympics Games Paris 2024 में लेखरा ने अपनी ही रेकार्ड को सुधारा

अवनी लेखरा टोक्यो Paralympics में फाइनल में 249.6 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता और नया Paralympics रिकॉर्ड कायम किया था। अब पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके 249.7 का स्कोर करके ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है। पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स की सिल्वर मेडल विजेता यानी चीन की कुइपिंग झांग इस बार आखिरी स्थान पर रहीं।

लगातार दो Paralympics Games Paris 2024 खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर

अवनी लेखरा अब लगातार दो Paralympics खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई हैं. उनसे पहले आज तक भारत का कोई शूटर ऐसा नहीं कर पाया है, जिसने लगातार 2 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता हो. Paralympics 2024 में अवनी लेखरा की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है क्योंकि वो महिलाओं की 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में भी पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी. इस प्रतियोगिता में अवनी ने पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन इस बार वो अपने पदक का रंग बदलना चाहेंगी।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow