WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

Yogi just made a big announcement in Varanasi

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। योगी ने कहा यू पी में अगले दो वर्ष में पुलिस में एक लाख जवान भर्ती होंगे। यह एलान सी एम योगी ने वाराणसी में किया। उन्होने भाजयुमो की कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि कोई देश या धर्म देश से बडा नही है। लेकिन आप देख लिजिए विरोधियों के द्वारा कैसे – कैसे षडयंत्र किये जा रहे है। उत्त्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे हैं, योगी का हेलीकाप्टर वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचा, यहां से काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद इसके बाद सीएम योगी बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना हो गये, यहाँ वह भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल होंगे। सीएम भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यशाला का समापन करेंगे। वहीं सीएम चंदौली के रामगढ़ में आयोजित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे। जहां पर वह लगातार तीसरी बार बाबा का आशीर्वाद लेंगे।

सीएम योगी बनारस के दौरे पर हैं जहां उन्होंने भाजपा सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना

भाजपा सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए कहा, “कोई जाति, कोई वर्ग, कोई धर्म, कोई मजहब या भाषा देश से बड़ी नहीं हो सकती… राष्ट्र की एकता और अखंडता के के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा… सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले आज नक़ाब पहनकर फिर से देश को गुमराहकर रहे हैं। अपने बयान एक जरिये उन्होंने आज विपक्ष पर भी निशान साधा। अपने सम्बोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा- “जो लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वे आज वोट के लिए उनकी आरती उतार रहे हैं। ये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हैं, जिन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया… कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी इन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की। यही फर्क है, वे देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए राजनीति।

सी एम योगी कार्यक्रम में मौजूद रहे 1200 पदाधिकारी

आज कार्यक्रम भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी के साथ साथ साथ पूरे प्रदेश से 1200 पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए ज्यादातर पदाधिकारी और कार्यकर्ता शनिवार को ही काशी पहुँच गए थे। इस कार्यक्रम की पहली पाली को भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी संबोधित किया था। आपको बता दें कि इस बार युवा मोर्चा को 15 लाख सदस्यता का लक्ष्य दिया है। आज सम्बोधन के बाद सीएम योगी संपूर्णा नंद संस्कृत महाविद्यालय का दौरा किया। जहां उन्होने वहां के अभ्यर्थियों से मुलाक़ात की। सीएम योगी ने वहां के प्रशासन अधिकारीयों से भी मुलाकात कर बातचीत की।

हर प्रांत में 2.50 लाख नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य


भाजयुमा के प्रदेश अध्यक्ष प्राशुदत्त द्विवेदी ने बताया कि यूपी में भाजयुमो 15 लाख सदस्यों का लक्ष्य लेकर उत्तरेगी, इसमें छह प्रांत में हर को 2.50 लाख का लक्ष्य दिया जाएगा. पीएम का संसदीय क्षेत्र काशी प्रात से इसका वृहद आगाज होगा।

उन्होंने बताया कि भाजयुमो की 1200 कार्यकर्ताओं की सदस्यता कार्यशाला तीन सत्र में होगी. पहले सत्र का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया। उन्होंने संगठन में सजगता और सक्रियता के टिप्स दिए, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या दूसरे सत्र में युवाओं में जोश भरा. प्रदेश और देश में किए गए कामों और भाजपा में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की।इसके अलावा संगठन में सदस्यता अभियान के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंचने का मंत्र दिया गया. दूसरे सत्र को प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल संबोधित किया. इसके बाद अब समापन सत्र में थोड़ी देर में CM योगी पार्टी की रीति-नीति और आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow