मीना राय जी को बधाई देने वालों का लगा तांतामीना राय जी को बधाई देने वालों का लगा तांता
Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

त्रिनाथ पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली । चकिया की बहूॅ ने State Awards में चयनित कर किया क्षेत्र का नाम रोशन। बता दे कि मीना राय ने उदय प्रताप कॉलेज से भूगोल से M.A. व B.Ed करने के बाद विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर बेसिक शिक्षा विभाग में सन 1999 बैच में प्रथम नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय मंगरौर पर 13-12-1999 को ज्वाइन किया इसके बाद दूसरी नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय पर तथा तीसरी नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय जलीलपुर विकासखंड नियमताबाद तत्पश्चात चौथी नियुक्ति 2016 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया पर हुई जहाँ इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यभार संभाला ।

चंदौली से पांच प्रतिभागियों ने राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए किया था आवेदन

जनपद चंदौली से कुल पांच प्रतिभागियों ने State Awards के लिए आवेदन किया था जिसमें दो महिलाएं व तीन पुरुष थे, जिला स्तरीय साक्षात्कार में दो महिलाओं का चयन किया गया जिनका राज्य स्तरीय साक्षात्कार 21अगस्त2024 को लखनऊ में आयोजित हुआ फाइनल रिजल्ट कल रात शासन द्वारा जारी किया गया जिसमें श्रीमती मीना राय जी का जनपद चंदौली से राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया ।

विद्यालय में लगा बधाइयों का ताँता

उनकी इस उपलब्धि को सुनते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके विद्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लग गया ।मीना राय को State Awards मिलने से चकिया के शिक्षकों में खुशी की लहर जनपद चन्दौली से पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना राय को State Awards मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने बधाई देते हुये कहा कि आपको अवार्ड आपके कुशल कार्य प्रणाली के कारण मिला है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मीना राय का किया जोरदार स्वागत

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मीना राय का जोरदार स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर मुँह मीठा कराते कहा कि मीना राय को अवार्ड मिलने से चकिया का नाम पूरे प्रदेश में रौशन हुआ है। आगे के क्रम में कहा कि इससे अन्य शिक्षक साथियों के लिये प्रेरणा होगी।

मौजूद रहे संघ के अध्यक्ष सहित कई अध्यापक

इस अवसर अजय गुप्ता, बाबूलाल, अनिल यादव, वेदप्रकाश सिंह, नरेश कुमार, कृष्णकांत उपाध्याय, सुशील कुमार, रौशन मौर्य, दीपक द्विवेदी समेत अन्य शिक्षक रहे।इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी चकिया रामटहल सर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र मौर्य, जिला मंत्री नरेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र मोहन सिंह उर्फ करंटू, जिला अध्यक्ष रामदीलास, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सदानंद दुबे, इमरान अली, अरविंद कौशल, राजेंद्र सोनकर, रेखा रानी, महिमा, कृष्ण कुमार, चंद्र प्रकाश गांधी, विवेक सिंह, कैलाश प्रसाद, कुवर कलाधर, जितेंद्र तिवारी, उषा श्रीवास्तव, आरती यादव, अनुपमा सिंह, ममता मिश्रा इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow