रक्त दान शिविर का आयोजनरक्त दान शिविर का आयोजन

रामयश चौबे

[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

इलिया ‚ चन्दौलीं । गुरूकुल चिल्ड्रेन एकेडमी इलिया चन्दौली की ओर से रक्तदान शिविर के आयोजन का नेतृत्व स्कूल के डायरेक्टर शाहनवाज खान तथा सोशल वर्कर शाहिद खान एवम पत्रकार तौसिफ खान द्वारा किया गया।

फ्री हेल्थ चेकअप के साथ ही साथ रक्तदान भी

इस मौके पर इलिया कस्बा तथा आसपास के लोगों ने फ्री हेल्थ चेकप के साथ-साथ अपना रक्तदान किया।माया कंपोनेंट ब्लड बैंक और छाया सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल जंसा वाराणसी के डाक्टर मौजूद रहे। इस दौरान 1- डाक्टर गौरव सिंह
2- डाक्टर वैभव सिंह 3- अरूण यादव हास्पिटल स्टाफ शिवानंद राव, विकाश मौर्य, अंशु, सोनी, आकाश मौजूद रहे।

…… इन दर्जन भर से अधिक रक्तवीरों ने किया रक्तदान

रक्तदान करने वालों में पत्रकार तौसिफ खान, शाहिद खान, जयप्रकाश, शाद खान, ओमप्रकाश, नूरुद्दीन खान, पत्रकार सद्दाम खान, अब्दुल हलीम, अफसाद खान, रेहान खान, फिरोज, रेहान खान, शब्बीर अहमद, शादाब खान, रूस्तम आदी लोगों ने रक्तदान किया।

[smartslider3 slider=”4″]