Scooty riding mother and son crushed to death by dumperScooty riding mother and son crushed to death by dumper

आठ साल का बच्चा घायल

डीडीयू नगर Chandauli News । अलीनगर थाना क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी।
डंपर ने मां-बेटे को कुचला
जनपद के अलीनगर थानाक्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार मां और बेटे को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक 8 साल का बच्चा घायल है। हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।

[smartslider3 slider=”7″]

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और शव की शिनाख्त कर, मृतक के परिजनों को सूचित किया। फिलहाल पुलिस, शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुटी है।
जानकारी के अनुसार चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेगुरा गांव निवासी 40 वर्षीय लाल बहादुर मौर्य, वाराणसी से स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव नेगुरा जाने के लिए निकला था। उक्त स्कूटी में लाल बहादुर की मां, 64 वर्षीय नगीना देवी और एक 8 साल का बच्चा शुभम सवार थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत चंदरखा गांव के समीप बिहार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दिया।

टक्कर के बाद स्कूटी सवार तीनों, सड़क पर गिर गए और डंपर, मां-बेटे को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में मौके पर ही लाल बहादुर और नगीना देवी की मौत हो गयी, जबकि मासूम सुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
इस दौरान
हाइवे से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सहित एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षत-विक्षत दोनों शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया और घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।

इस बाबत अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां बेटे की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चा घायल है। शवों को पीएम के लिए भेज आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।