पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। जिले के तीन थानों पर नए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए। इसके साथ ही आपराधिक मामलों को लेकर सीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी दी है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी।चोरी समेत आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं रखने पर शिवपुर थाना प्रभारी पर पुलिस आयुक्त ने नाराजगी जताई। बुधवार की शाम कैंप कार्यालय पर हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बेहतर पुलिसिंग नहीं होने पर रामनगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
जाम से मुक्त व अतिक्रमण हटाने में रुचि लेने वाले इंस्पेक्टर ही थानाध्यक्ष
चौबेपुर थाना प्रभारियों को भी चेताया। शिवपुर थाना प्रभारी पर सबसे ज्यादा बिफरे। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता में है। शहर को जाम से मुक्त कराने व अतिक्रमण हटाने में रुचि लेने वाले इंस्पेक्टर ही थानाध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने चेताया कि जनता से दुर्व्यवहार करने वाले थानेदार निलंबित होंगे। 50 महिला पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक में भेजे जाने पर सहमति दी।
सीसी कैमरे व ड्रोन कैमरों से नियमित की जाए निगरानी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि सीएम डैसबोर्ड में जिले की रैंकिंग 70 से इम्प्रूव होकर 31 हुई है। अगला लक्ष्य है कि प्रदेश में प्रथम आए। गणेश उत्सव, बारावफात, रामलीला के तहत विशेष सतर्कता रखते हुए सीसी कैमरे व ड्रोन कैमरों से नियमित निगरानी की जाए।