त्रिनाथ पांडेय

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्रं। रविवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक से मिलकर 14 सितंबर 2024 को भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा देश की तीसरी बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव जी का पुतला फूंका तथा अभद्र टिप्पणी किया और उनको मारने पीटने की धमकी दी गई जिसको लेकर समाजवादी का एक प्रतिनिधिमंडल एडिशनल एसपी सोनभद्र को मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

[smartslider3 slider=”7″]

राष्ट्रीय सचिव व सांसद छोटे लाल खरवार के नेतृत्व में मिला SP से सपा का प्रतिनिधिमंडल

प्रार्थना पत्र लेने के साथ ही एडिशनल एसपी द्वारा आश्वासन दिया गया कि तत्काल हम उन लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करेंगे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव‚ सांसद छोटेलाल सिंह खरवार‚ राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा‚ रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क उतरने पर बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

पत्रक देते समय इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर मोहम्मद सईद कुरैशी‚ अनिल ‚अशोक पटेल‚ विजय यादव ‚राम भरोसे सिंह पटेल‚ सुरेश यादव‚ राम प्यारे सिंह पटेल‚ गीता गौर‚ डॉक्टर लोग पति सिंह पटेल‚ सरदार पारब्रह्म ‚जूतेश गौतम‚ बबलू धागर‚ पवन ‚सत्यम पांडे‚ मन्नू पांडे‚ कृपा शंकर चौहान ‚प्रमोद यादव ‚परमेश्वर यादव ‚ बाबूलाल यादव‚ कामरान खान ‚जगत पटेल‚ सनी पटेल ‚सुरेंद्र यादव ‚कृष्णा पंडित के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

[smartslider3 slider=”4″]