खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली एजेंशिया। अरविंद केजरीवाल कल जब जेल से बाहर आए थे तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन बाद ही वो ऐसा ऐलान कर देंगे जो दिल्ली की सियासत में हलचल मचा देगा, जी हां आज अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दो दिन बाद वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे,और उनकी जगह किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा,अबवो मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
केजरीवाल के सामने क्यों आई इस्तीफा देने की नौबत?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा की है वो 48 घंटे बाद सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे। उन्होंने यह फैसला जेल से बाहर आने के बाद किया है। वो दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में जेल में बंद थे। उनके सामने यह नौबत क्यों आई है इसके पीछे के कारणों में जाएं तो आबकारी घोटाले ऐसा मामला है जिसने AAP की छवि को नुकसान पहुंचाया।
आम आदमी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया
साढ़े पांच महीने से अधिक समय तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब जेल से बाहर आए हैं तो उन्होंने पद से दो दिन बाद इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। उनके सामने यह नौबत क्यों आई है, इसके पीछे के कारणों में जाएं तो आबकारी घोटाले ऐसा मामला है, जिसने आम आदमी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। मनीष सिसोदिया के साथ-साथ केजरीवाल भी इसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच माह से अधिक समय तक जेल में रहे हैं और उन्हें बहुत कठिनाइयों के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल सकी है। उसमें भी कोर्ट से प्रतिबंध लगाए हैं।