WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
  • हसनपुर गांव के गंगा नदी किनारे ड्रोन से सर्वे कराने हेतु निर्देश
  • निचले इलाकों में रह रहे लोग पलायन को मजबूर

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा हसनपुर गांव का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। एवं उपजिलाधिकारी सकलडीहा को हसनपुर गांव के गंगा नदी किनारे ड्रोन से सर्वे कराने हेतु निर्देश दिए साथ ही वहां के स्थानीय लोगों से जिलाधिकारी ने वार्ता भी की और उन्हें राहत शिविर में जाने हेतु अपील किया।

सभी संबंधित अधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में रहें भ्रमणशील:जिलाधिकारी

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर की दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए आवश्यक कदम उठाने के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि को लैंड एरिया में रहने वाले लोगों को लगातार अलर्ट जारी किया जाए।संबंधित क्षेत्र में चिन्हित बाढ़ चौकियों को अलर्ट एक्टिव करते हुए कर्मचारियों को भ्रमणशील रखा जाए साथ ही रेस्क्यू टीम भी सजग और तैयार रहे।उन्होंने मेडिकल टीम/पशु चिकित्सा टीम आदि को पूरी तरह एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम मुगलसराय आलोक कुमार ने बाढ़ क्षेत्र ग्राम कुंडा खुर्द का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बाढ़ राहत चौकी/शरणालय का भी निरीक्षण किया।इस दौरान सी ओ आशुतोष कुमार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गांवों में बाढ़ के दृष्टिगत मुनादी कराकर लोगों को जागरूक/सचेत किया जा रहा है जिससे नदी किनारे कोई पशु, बच्चा एवं अन्य जनमानस न जाए।उन्होंने बताया कि लेखपाल, कानूनगो, पुलिस, मेडिकल टीम, गोताखोर एवं ब्लाक की टीम की ड्यूटी लगा दी गई है।

राहत शिविर में जाने हेतु मदद कराने हेतु जिलाधिकारी ने किया निर्देशित

उप जिलाधिकारी सकलडीहा को राहत शिविर में जाने हेतु मदद कराने हेतु निर्देशित किया। चंदौली में गंगा का जलस्तर खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है। शनिवार को जहां गंगा का जलस्तर 68.94 मीटर था वहीं रविवार को बढ़कर बाढ़ की चेतावनी बिंदू 70.26 मीटर को पार कर प्रतिघंटे करीब 6 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़कर 70.34 मीटर पर पहुंच गया। शाम तक गंगा का पानी तटवर्ती गांवों में घुसने लगा। तेजी से बढ़ रही गंगा को देख कर तट पर बसे लोग ऊंचे स्थानों पर जाने लगे हैं। जिस रफ्तार से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है उससे बाढ़ की आशंका से लोग दहशतजदा हो गए हैं। पिछले चार दिनों से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी है।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा बलुआ घाट का भ्रमण कर संभावित बाढ़ प्रभावित होने वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया

बीते शनिवार को जहां गंगा का जलस्तर 68.94 मीटर था वहीं रविवार को बढ़कर बाढ़ की चेतावनी बिंदू 70.26 मीटर को पार कर प्रतिघंटे करीब 6 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़कर 70.34 मीटर पर पहुंच गया। शाम तक गंगा का पानी तटवर्ती गांवों में घुसने लगा। तेजी से बढ़ रही गंगा को देख कर तट पर बसे लोग ऊंचे स्थानों पर जाने लगे हैं। जिस रफ्तार से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है उससे बाढ़ की आशंका से लोग दहशतजदा हो गए हैं।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow