खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। मंगलवार की प्रातः सात बजे ही मूसाखाँड़ बांध से ढाई हजार क्यूसिक पानी छोड दिया गया । जिससे सम्भावना बनी है कि लतीफशाह बीयर से ठीक एक से डेढ घंटे बाद पानी गिरना प्रारम्भ हो जायेगा। सिचाई विभाग के बाढ नियंत्रण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पानी का क्रम लगातार जारी है क्षेत्र के सभी बंधे फूल हो चुके है पानी निकालना जरूरी हो गया है। और पानी का यही क्रम रहा तो और भी ज्यादा पानी बहाया जा सकता है।
क्षेत्र के सभी बंधे हुए फूल ‚वर्षा का क्रम लगातार जारी ‚अभी और ज्यादा पानी छोड़े जाने की सम्भावना
वही बता दे कि सोमवार को सायं 17.00 बजे नौगढ़ बांध पूर्ण क्षमता तक भर गया था। अतः नौगढ़ बाँध से बाढ़ का पानी 500 क्यूसेक शायं 5.00 बजे से खोला गया है। मूसाखांड बाँध 3 फीट (0.91 मीटर) भरने में अवशेष था जो कि भर गया उसके बाद आज यानि कि मंगलवार को 2500 क्यूसिक पानी निकाला जा रहा है। इसे और अधिक भी बढाया जा सकता है। नौगढ़ बाँध के बाढ़ का पानी मूसाखांड बाँध में आ रहा है, इस समय मूसाखाड बाँध का जलस्तर अपने पूर्ण निर्धारित जलस्तर से मात्र 3 फीट था जो कि भर चुका है।
प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट
सैलानियों का लगेगा ताता‚हाईअलर्ट कही कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। लगातार जिलधिकारी ‚पुलिस अधीक्षक व सिचाई विभाग के आलाधिकारियों द्वारा मानिटरिंग की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी पानी बन्द होने के आसार नजर नही आ रहे है।