[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवकर्क

सोनभद्र । एक पिता ही अपनी बेटी की खुशियों का दुश्मन बन बैठा. बेटी के सुहाग को खत्म करने के लिए पिता ने एक खतरनाक प्लान बनाया और भाब के तीन बदमाशों से दामाद की हत्या करवा दी. बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने उसका सुहाग उजाड़ दिया।

सोनभद्र में एक पिता ही अपनी बेटी की खुशियों का दुश्मन बन बैठा. बेटी के सुहाग को खत्म करने के लिए पिता ने एक खतरनाक प्लान बनाया और भाड़े के तीन बदमाशों से दामाद की हत्या करवा दी. बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने उसका सुहाग उजाड़ दिया. बेटी ने अपने मर्जी से दूसरे कास्ट के युवक से शादी की थी और पिता को लव मैरिज इतनी नागवार गुजरी कि उसने ऐसा खौफनाक काम किया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पिता सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बेटी ने अपने मर्जी से दूसरे कास्ट के युवक से की थी शादी

बेटी ने अपने मर्जी से दूसरे कास्ट के युवक से शादी की थी और पिता को लव मैरिज इतनी नागवार गुजरी कि उसने ऐसा खौफनाक काम किया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पिता सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.सोनभद्र स्थित चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा गांव में 10 सितंबर को हुई किराना दुकानदार की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ससुर ने ही 15 लाख रुपये में सुपारी देकर दुकानदार की हत्या कराई थी। वह बेटी के दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किए जाने से नाराज था।

पहले सीने में चाकू से किए वार , फिर पीठ पर गोली मारकर ले ली जान

भाड़े के हमलावरों ने पहले युवक के सीने में चाकू से वार किए, फिर पीठ पर गोली मारकर जान ले ली। पुलिस ने आरोपी ससुर और तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किया है।

घर से महज सौ मीटर पहले रोककर उतार दिया मौत के घाट

गुरमुरा में किराना की दुकान चलाने वाले राकेश गुप्ता (25) की 10 सितंबर की रात उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने घर से महज सौ मीटर पहले उसे रोककर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के खुलासे के लिए चोपन, करमा, कोन थाने के अलावा एसओजी व सर्विलांस की टीमें लगाई गई थीं। 

खुफिया तंत्र की मदद से पुलिस ने अपराधी को दबोचा

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह चोरपनिया जंगल के पास घेराबंदी कर युवक के ससुर अनपरा के मेड़रदह निवासी ललित पटेल और सुपारी के बकाया रुपये लेने आए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी पहचान दुद्धी के डुमरडीहा निवासी विनोद गोंड, सुरेंद्र कुमार गोंड और अनपरा के रेहटा निवासी आशीष कुमार भारती के रूप में हुई। 

पिता ने पहले ही अंजाम भुगतने की दी थी धमकी – एस पी

एएसपी ने बताया कि राकेश ने मई 2023 में सीमा पटेल से प्रेम विवाह किया था। सीमा का पिता ललित इस विवाह से खुश नहीं था। उसने पहले ही राकेश को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसी उद्देश्य से उसने करीब छह माह पहले ही विनोद को हत्या की सुपारी दी। 15 लाख रुपये में हत्या की बात तय हुई थी। बयाने के तौर पर विनोद ने 90 हजार रुपये भी लिए थे। शेष रुपये काम होने के बाद देना था। एएसपी ने बताया कि 27 अगस्त की रात भी विनोद, सुरेंद्र और आशीष ने दुकान पर पहुंचकर सिगरेट लेने के बहाने राकेश पर हमला की कोशिश की, लेकिन तब सीमा के शोर मचाने से वह फरार हो गए थे।

हत्या के लिए सुबह ही निकले थे हमलावर, पहले शराब पी, फिर जान ली

राकेश की हत्या के मकसद से 10 सितंबर की सुबह ही विनोद, सुरेंद्र और आशीष घर से निकल गए थे। तीनों ने पहले डाला पहुंचकर शराब पी, फिर जवारीडाड़ बाजार पहुंचकर राकेश के घर जाने का इंतजार करने लगे। दुकान के लिए पिकअप पर अनाज लादकर राकेश बाइक से घर के लिए निकला। उसके साथ बाइक पर एक अन्य युवक महेंद्र भी बैठा था। हमलावरों ने घर से सौ मीटर पहले आंगनबाड़ी केंद्र के पास राकेश को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया। फिर उसके सीने में चाकू से वार किया। महेंद्र को मौके से भगाकर हमलावरों ने राकेश के पीठ पर गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद किया है। 

[smartslider3 slider=”4″]