खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। मंगलवार की प्रातः सात बजे ही मूसाखाँड़ बांध से ढाई हजार क्यूसिक पानी छोड दिया गया ।खबरी ने यह जानकारी दी थी कि सम्भावना बनी है कि लतीफशाह बीयर से ठीक एक से डेढ घंटे बाद पानी गिरना प्रारम्भ हो जायेगा। तो ठीक एक घंटे बाद से लतीफशाह से पानी का गिरना प्रारम्भ हो चुका है।हमारे संवाददाता जो मौके पर है ज्ञान प्रकाश सिंह के अनुसार अभी सवा दस बजे लतीफशाह बीयर से लगभग एक फीट पानी गिर रहा है। सिचाई विभाग के बाढ नियंत्रण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पानी का क्रम लगातार जारी है क्षेत्र के सभी बंधे फूल हो चुके है पानी निकालना जरूरी हो गया है। और पानी का यही क्रम रहा तो और भी ज्यादा पानी बहाया जा सकता है।
नगवा बांध से पानी भी भारी मात्रा में पानी छोडा गया‚अभी और ज्यादा पानी छोड़े जाने की सम्भावना
विस्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी से बता दे कि नगवा बांध से पानी भी भारी मात्रा में पानी छोडा गया है। जिससे चन्द्रप्रभा में दस हजार क्यूसिक व चंद्रप्रभा व नौगढ वांध में भी छ से आठ हजार क्यूसिक पानी गिराया जा रहा है। बाद आज यानि कि मंगलवार को 2500 क्यूसिक पानी निकाला जा रहा है। इसे और अधिक भी बढाया जा सकता है। नौगढ़ बाँध के बाढ़ का पानी मूसाखांड बाँध में आ रहा है, इस समय मूसाखाड बाँध का जलस्तर अपने पूर्ण निर्धारित जलस्तर पार कर चुका है।