Khabari Post National News Network Chakia Chandauli. Varanasi News | Chandauli News | Uttar Pradesh | Bollywood | Films | Celebrity | TV Serials | Entertainment | Web Series | Latest Web Series and more
राजधानी लखनऊ में एक आरोपी के पिता को कथित एडिशनल एसपी ने फोन कर 15 लाख रुपए मांगे। फोन पर कहा कि एडिशनल एसपी बोल रहा हूं…बेटे को बचाना है तो 20 लाख रुपए दो वरना जेल भेज दूंगा। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।
लखनऊ। छेड़छाड़ की पीड़िता के तथाकथित प्रेमी ने एडिशनल एसपी बन आरोपी के पिता से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपी ने उन पर मामले में समझौता करने का दबाव भी डाला। विरोध पर उसने बेटे के दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी दी। मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी फोनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
महिला कर्मचारी ने मोहनलालगंज थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
नगराम निवासी एक शख्स के मुताबिक उनके बेटे दिलीप कुमार व साथी गोल्डी के खिलाफ अस्पताल की महिला कर्मचारी ने मोहनलालगंज थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है। शख्स का आरोप है कि इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले उनके पास छेड़छाड़ की पीड़िता के तथाकथित प्रेमी बिजनौर निवासी कुलदीप यादव की कॉल आई थी।
बुरी तरह से डरा पीड़ित 15 लाख रुपये देने पर हुआ राजी
कुलदीप खुद एडिशनल एसपी बताते हुए शख्स से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। विरोध पर आरोपी गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने रंगदारी न देने पर उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी दी। बुरी तरह से डरा पीड़ित 15 लाख रुपये देने पर राजी हो गया। कॉल कटने पर शख्स ने पूरे मामले की शिकायत एसीपी रजनीश वर्मा से की। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव के मुताबिक आरोपी कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है। आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस की पड़ताल में होटल के सीसीटीवी कैमरे में महिला कर्मी …..
मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती ने दिलीप व गोल्डी पर एक होटल के रूम में पार्टी के बहाने ले जाकर जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए एक सप्ताह पहले मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस की पड़ताल में होटल के सीसीटीवी कैमरे में महिला कर्मी खुद दोनों के जाते हुए दिखी थी।