[smartslider3 slider=”7″]

चंद्रप्रभा बांध पहली बार पूरी तरह से हुआ फूल‚छोडा जा रहा 2600 क्यूसिक पानी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। गुरूवार की सुबह पौने दस बजे कमांड आफिस से मिली जानकारी के अनुसार लतीफशाह से 1/2 फिट‚मूसाखांड से 3 हजार ‚नौगढ से 2 हजार व मुजफ्फरपुर से 2121 चंद्रप्रभा से2600 क्यूसिक छोडा गया पानी बहाया जा रहा है। वही बताया गया कि वर्तमान समय में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

किस डैम की कितनी है डिस्चार्ज करने की क्षमता

वही बताते चले कि लतीफशाह बीयर से पानी डिस्चार्ज की अधिकतम क्षमता एक लाख पैतीस हजार‚मूसाखांड की दो लाख दस हजार नौगढ का एक लाख दस हजार व चंद्रप्रभा का चालीस हजार क्यूसेज पानी डिस्चार्ज करने की क्षमता हैं । मंगलवार की रात्रि सात बजकर बीस मिनट तक लतीफशाह बीयर से 9.3 फिट‚मूसाखांड से 35 हजार क्यूसिक‚नौगढ से 30 हजार क्यूसिक पानी गिराया जा रहा था। जिसके बाद सारे अधिकारी चक्रमण करना प्रारम्भ कर दिये थे। वही पर्यटन स्थल देवदरी और राजदरी बुधवार और गुरूवार के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बन्द कर दिया गया था।

स्थिति पूरी तरह से हुआ सामान्य

जानकारी के अनुसार बता दे कि लतीफशाह से 1/2 फिट पानी गिरने से जहाँ पूरी तरह से स्थिति सामान्य हो गई है। वही हर जगहो से पानी की स्थिति सामान्य होने से किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। और खतरे की कोई स्थिति नही है।

[smartslider3 slider=”4″]