खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
जमालपुर‚मिर्जापुर। सरकार के द्वारा गांवो में विकास के लिए जहाँ पैसों की झड़ी लगा रखी है। और जहाँ पर संचारी रोग से रोकथाम के लिए काफी योजनाएं चला रही है। वही दूसरी ओर गांव में बजबजाती नालियों से रोगों को दावत देता नजर आ रहा है गॉवसभा । जी हॉ हम बात कर रहे है ग्राम सभा गौरी पोस्ट बहुआर विकासखंड जमालपुर की जहॉ के प्रधान पति की मनमानी के चलते किये जा रहे कार्यो की चर्चा चरम पर है । स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। गांव में तैनात सफाई कर्मी के नियमित नहीं आने से लोगों के घरों का गंदा वही पडे रहने से संक्रामक रोगो का फैलना लाजमी है।
सारी योजनाअेां का क्रियान्वयन सिर्फ कागजों पर
जहाँ एक तरफ प्रधान पति के द्वारा गांव की साफ सफाई सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है वही सफाई कर्मियों का भी कोई अता पता नहीं है क्यों कि प्रधान पति सफाई कर्मियों से अपने जेब तो भर लेते हैं उनको गांव के लोगो से या गांव के नालियों से या फिर पूरे गांव से क्या लेना देना जब उनको गांव का प्रतिनिधि बनना होता है तो मतलब होता है गांव के लोगो से वादे किए जाते हैं पर होने के बाद सारे वादे भूल जाते है ।
……चुनावी वायदों का क्या‚सभी ग्रामवासी भगवान भरोषे
ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि कुछ खास लोगों के ही रह जाते हैं यही कारण है कि गांवो की व्यवस्था ठीक नही हो पा रही है ।कारण कि गांव के लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । देखना यह है कि अधिकारियों पर इसका कितना प्रभाव पड़ता है या कमीशन खोरी के चक्कर में बेचारे गरीब गांव वासी इस गंदगी से जूझते रहेगें और संचारी रोग का शिकार होते रहेंगे। गरीब ग्रामवासियों का सुनने वाला कोई भी अधिकारी नही है। वे कही फरियाद कर के भी क्या करे उनकी कही कोई सुनवाई नही होने वाली है। अब तो उन्होने पाँच साल के लिए चुन ही दिया है जिसमें काफी समय निकल जाने के बाद भी मुखिया द्वारा कोई कार्य सुचारू रूप तरीके से नही कराया जा रहा है। गाँव अब तो सिर्फ भगवान भरोषे ही रह गया है।