सरदार महेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
स्कूल की टीम जाएगी हरियाणा मे नेशनल खेलने
डीडीयू नगर चंदौली। सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स की पड़ाव शाखा की सशक्त बालिका खिलाड़ियों ने अंडर–14 वर्ग में अपनी जीत का परचम लहराया और स्वर्ण पदक हासिल कर अपने विद्यालय का मानवर्द्धन किया। सीबीएसई क्लस्टर के पूर्वी ज़ोन – इलाहाबाद पटना रीजन के अंतर्गत विभिन्न खेल – कूद का आयोजन हुआ जिसमें कबड्डी की मेजबानी सनबीम बाबतपुर ने की।
प्रतिस्पर्धा में कुल 220 विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की
प्रतिस्पर्धा में कुल 220 विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। कबड्डी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका श्रेणी में विभिन्न आयु वर्गो में विभाजित रही जिसमें बालिका वर्ग अंडर 14 में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया और जैपुरिया विद्यालय की पड़ाव शाखा की बालिकाओं ने अपने तीव्र निर्णयन,आत्मविश्वास और दृढ़बद्धता से नवजीवन पब्लिक स्कूल, बलिया की खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक को अपने नाम किया। ये मेधावी छात्राएं अपने कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने रोहतक, हरियाणा को कूच करेंगी जो कि 17- 20 अक्टूबर के मध्य आयोजित की जाएंगी।
अंडर 17 वर्ग में भी पड़ाव शाखा की बालाओं ने कांस्य पदक किया अपने नाम
इसके अतिरिक्त अंडर 17 वर्ग में भी पड़ाव शाखा की धुरंधर बालाओं ने कांस्य पदक अपने नाम किया जिसमें 36 टीमों ने भाग लिया था।
उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा पुष्पमालाओं, प्रमाणपत्रों एवं शुभकामनाओं से उन्हें सम्मानित भी किया।
चुनौतियों से भरे अवसर जीवन में परीक्षा के रूप में देते हैं दस्तक-मनोज कुमार बजाज
प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे ही चुनौतियों से भरे अवसर जीवन में परीक्षा के रूप में दस्तक देते हैं जिनका निष्ठा से सामना कर ले जाने वाले का नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया जाता है। उन्होंने इस पल को आरंभ बताते हुए हिमालय की छोटी चढ़ने जैसे प्रयास को उदाहरणार्थ कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस गौरवपूर्ण अविस्मरणीय क्षण पर विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुन्दर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया, निदेशक गौरांग बजाज एवं प्राचार्य आशीष सक्सेना सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विजेताओं को अपनी असीम शुभकामनाएं , अनंत बधाई और आशीर्वाद प्रेषित किया।