PM AWAS YOJANA 2024PM AWAS YOJANA 2024

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौलेी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के तहत ग्राम पंचायत पचवनिया, विकासखंड चकिया जनपद चंदौली में उन्मुखीकरण गोष्ठी की गई इस गोष्ठी में ग्राम पंचायत सचिव केशरी कुमार ने सभी ग्राम वासियों के सामने आवास के लिए पात्रता का मानक बताया और कहा कि जो भी आवेदक पात्रता के मापदंड के अनुरूप पाया जाएगा उसको हर हाल में आवास दिया जाएगा ।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों के सामने अपात्रता के सभी मूल बिंदु को बताया इस दौरान ग्राम प्रधान मारकंडेय सिंह ने ग्राम पंचायत पचवनिया के सभी आवेदको का आवेदन दर्ज कराया । ग्राम प्रधान ने बताया बताया कि मेरे ग्राम सभा से लगभग 480 आवास आवेदन किए गए और पात्रता मानक के अनुसार संबन्धित अधिकारी पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे ।

पात्रता का मानक
वह ग्रामीण जिनके पास कोई आवास ना हो या जिनके पास एक या दो कमरों वाली कच्ची दीवार का मकान हो या कच्ची छत युक्त मकान हो प्रधानमंत्री आवास का पात्र है ।

अपात्रता के मानक

  1. मोटर युक्त तिपहिया/ चौपहिया वाहन हो ।
  2. मशीन तिपहिया/चौपहिया कृषि उपकरण हो ।
  3. 50,000 रुपए अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड हो ।
  4. आवेदनकर्ता / परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो ।
  5. आवेदन करता या परिवार का कोई सदस्य गैर कृषि उद्यम में सरकार के साथ पंजीकृत हो ।
  6. आवेदनकर्ता या परिवार का कोई सदस्य ₹15000 प्रति माह से अधिक कमा रहा हो ।
  7. आयकर देने वाला परिवार ।
  8. व्यवसाय कर देने वाला परिवार ।
  9. वह परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो ।
  10. वह परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हो ।