[smartslider3 slider=”7″]

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र स्थित नागनपुर गांव के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने मिनी बैंक संचालक को पिस्टल सटाकर 3.99 लाख रुपये लूट लिए। भुक्तभोगी यूनियन बैंक की पौनी शाखा से रुपये निकालकर वापस घर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सकलडीहा‚चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी रामजनम प्रजापति का पुत्र सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम कस्बा में यूनियन बैंक का मिनी शाखा संचालित करता है। शनिवार को करीब 4 बजे वह पौनी यूनियन बैंक से 3 लाख 99 हजार रुपये निकालकर तुलसी आश्रम जा रहा था।तभी बेखौफ बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर मिनी बैंक संचालक से चार लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।

बाइक ओवरटेक कर सटाया पिस्टल और बैग ले कर हो गये फरार

जैसे ही वह सकलडीहा कोतवाली के नागनपुर गांव पहुंचा तभी तीन नकाबपोश बदमाशो ने मोटरसाइकिल बीच सड़क पर रोक लिया और पिस्टल सटाकर रुपयों से भरा बैग लेकर नई बाजार की तरफ भाग निकले।पीड़ित की सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित के परिजन राम आशीष प्रजापति ने बताया कि शाखा पर जाते समय बदमाशों ने पिस्टल सटाकर पैसे लूट लिए। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पैसे लेकर भागने की सूचना मिली है। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। वही बता दे कि सी एस सी संचालकाें से लूट की इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी है।

[smartslider3 slider=”4″]