प्रमोद अग्रहरि महामंत्री मनोनीत

[smartslider3 slider=”7″]

सरदार महेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर चंदौली। सामाजिक संस्था चेतना मंच के आठ अंगों में से एक ‘ चेतना सांस्कृतिक मंच ‘ का आदरणीय ताहिर वारसी जी को अध्यक्ष व आदरणीय प्रमोद अग्रहरि जी को महामंत्री मनोनीत किया जाता हैI दोनों लोग एक सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन कर सूची सौपेंगेI

सांस्कृतिक मंच के प्रभारी पीयूष मिश्रा जी की संस्तुति पर किया गया मनोनयन – डॉ० विनय वर्मा

इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थापक/संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि चेतना सांस्कृतिक मंच के प्रभारी पीयूष मिश्रा जी की संस्तुति पर यह मनोनयन किया गया है I जनपद में सांस्कृतिक क्षेत्र के सभी कलाकारों, गायकों, वादकों.. आदि को एक मंच पर लाना प्रमुख उद्देश्य हैं I
चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द चेतना मंच के अन्य सभी घटकों को पुनर्गठित किया जाएगाI महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्हें पदभार दिलाया I

[smartslider3 slider=”4″]