WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

केवल लतीफशाह बीयर से गिर रहा है मात्र 4 इंच पानी

लतीफशाह बांध से मात्र 400 क्यूसेक पानी ही कर्मनाशा नदी में गिर रहा है। जबकि मुजफ्फरपुर बियर से पानी पुरी तरह से बंद हो चुका है। बांध और बीयर से अब खतरा समाप्त हो गया है।अधिकारियों व कर्मचारियों ने चैन की सांस ली है।

केयरटेकर रिशु चौबे ने बताया कि लोगों को Picnic Spot के खुलने की जानकारी धीरे-धीरे दी जा रही है, जिसके बाद अब सैलानी पहुंचना शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि बरसात के दौरान पानी तेज होने की वजह से जलप्रपातों पर पर्यटकों का आवागमन बंद करना पड़ा। इसके पहले कभी बरसात के मौसम में बंद नहीं हुआ था।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। लगातार बारिश और पानी में बढ़ोतरी की वजह से तीन दिनों तक बंद रहे Picnic Spot राजदरी-देवदरी, औरवाटाड़ सहित अन्य जलप्रपात का प्रवेश शनिवार को आम जन के लिए खोल दिया गया। हालांकि प्रथम दिन सैलानियों संख्या कम थी। वन दरोगा व राजदरी के केयरटेकर रिशु चौबे ने बताया कि लोगों को जलप्रपातों के खुलने की जानकारी हो रही है,जिसके बाद अब सैलानी पहुंचना शुरू करेंगे।

पहली बार जिलाधिकारी के आदेश से डी एफ ओ ने किया था तीन दिन के लिए बन्द Picnic Spot

केयर टेकर ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि बरसात के दौरान पानी तेज होने की वजह से जलप्रपातों पर पर्यटकों का आवागमन सुरक्षा की दृष्टि से बन्द करना पड़ा।इसके पहले कभी बरसात के मौसम में बंद नहीं हुआ था। Picnic Spot राजदरी-देवदरी जल प्रपात पर्यटक स्थल खुलने के बाद पहुंचे सैलानियों में खुशी थी। खासतौर से युगल युग्म ज्यादा खुशगवार नजर आये।

पर्यटन स्थलों को खोले जाने से बढेगी सैलानियों की संख्या – डी एफ ओ

सारे Picnic Spot के खोले जाने की जानकारी साझा करते हुए डीएफओ दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बरसात के कारण डीएम के निर्देश के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए राजदरी-देवदरी जलप्रपातों को शनिवार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। पिछले 3 दिन में विभाग को राजस्व की क्षति भी हुई है। अब Picnic Spot के खुलने से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow