WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

सिविल सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बाल संरक्षण के मुद्दे पर कंसल्टेशन मीटिंग

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। सोमवार को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा डी सी फैमिली रेस्टोरेंट चकिया में सिविल सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बाल संरक्षण के मुद्दे पर कंसल्टेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ परशुराम सिंह द्वारा बताया गया कि स्कूल में बच्चों को रोकने के लिए सुरक्षित वातावरण की जरुरत है जिसमें कैम्पस में पेड़ पौधा लगाना अति आवश्यक है क्योंकि पौधा लगाना ही नहीं बल्कि उसको बचाना हमारी प्राथमिकता रहे। जैसे पौधे सुरक्षित रहेंगे उसका सकारात्मक प्रभाव बच्चे पर भी पड़ेगा। और जब अच्छे स्कूल में रहेंगे तो बाल श्रम, बाल तस्करी में भी कमी होगी।

बच्चों को सुरक्षित करना है तो सबसे पहले उसके माता-पिता को रोजी-रोटी करानी होगी मुहैया– अजय

सिविल सोसाइटी से अजय राय के द्वारा बताया गया कि अगर बच्चों को सुरक्षित करना है तो सबसे पहले उसके माता-पिता को रोजी-रोटी के रूप में सशक्त करना होगा । जिससे की बच्चे दिन-प्रतिदिन स्कूल जा सके और पढ़ सके। नहीं तो साधन संसाधन के अभाव में बच्चे अपने गांव से दुसरे शहर के लिये प्रवास करेंगे तो खतरे में होगें।

बच्चों से सम्बधिंत सूचना को लेकर अपडेट रहने की जरूरत–के०सी०श्रीवास्तव एड०

आदर्श जन चेतना समिति के निदेशक कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव एड० के द्वारा बताया गया कि हम सभी को बच्चों से सम्बधिंत सूचना को लेकर अपडेट रहना होगा चाहे आर टी आई के द्वारा मिले या सेकेंडरी दस्तावेज के माध्यम से जिससे की बच्चों से सम्बंधित कानून के हिसाब से रणनीति बनाकर काम किया जा सके। वैसे सरकार भी काफी क्रियाशील है। जरूरत है हमें अपना काम करने की।

जोखिम में पड़े बच्चों की हो रही ट्रेकिंग – ग्राम प्रधान

वही रामपुर के ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि ग्राम स्तर पर पर ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सहयोग से पंचायत डायरी के माध्यम से जोखिम में पड़े बच्चों की ट्रेकिंग कर रही है और उस ट्रेकिंग की हिसाब से बच्चों को सरकार के योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे।

बच्चों के पोषण युक्त भोजन भी देना अति आवश्यक– शिव कुमार वर्मा

रोजा संस्थान से शिव कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों के पोषण युक्त भोजन भी देना अति आवश्यक है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

बच्चों से संबंधित मुद्दो को लेकर एक साथ कार्य करें जिससे वे मानव तस्करी से रहे सुरक्षित– शहनाज

संस्था की प्रोग्राम मैनेजर शहनाज बानो के द्वारा बताया गया कि हम सभी सस्था के साथी अपने -2 कार्य क्षेत्र में भले अलग-अलग मुद्दे पर कार्य रहे है लेकिन बच्चों से संबंधित जो होता है उसको एक साथ लेकर करें जिससे कि बच्चे ऑनलाइन रिस्क के चलते तस्करी का शिकार से बच सके।

बच्चों के साथ उनके गार्जियन को भी करना होगा जागरूक

जागरुकता के अभाव में बच्चे बाल यौन शोषण के शिकार हो रहे है जिनको गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताना है। और जे जे एक्ट, पाक्सो एक्ट, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 इत्यादि के बारे मे भी बताना होगा।

ऐसा वातावरण तैयार किया जाय जिससे किसी का भी बच्चा शिक्षा से न रहे बंचित

सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा यह सुझाया गया कि ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर के जो बच्चों के साथ में प्रवास करते हैं उन बच्चों को नजदीकी स्कूल में नामांकन के लिए सरकार को पत्र लिखना, जिससे की किसी मजदूर का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

आजाद शक्ति ट्रस्ट से देवेंद्र कुमार सक्रिय भूमिका निभाये और इस कार्यकम में महिमा, अंजना , परवेज कमलेश मोहन, नरायन, का संचालन मुकेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन गणेश विश्कर्मा के द्वारा किया गया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow