त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
घर –घर जाकर मिले शोक संतप्त परिवारों से कहा कि वे हरदम उनके साथ
चकिया‚चंदौली।रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद छोटे लाल खरवार जी का चकिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा रहा जहाँ पर जगह –जगह उनका स्वागत सत्कार किया गया । साथ ही उन्होने असमय काल के गाल में समाये लोगो के परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर उनके परिजनों को ढांढस बंंधाने का भी कार्य किया।और कहा कि होनी पर किसी का बस नही है।वे हर दम उनके साथ है।
सांसद जी पहुॅचे इन –इन शोक संतप्त परिवारों से मिलने
इस दौरान सांसद जी चकिया नगर के प्रतिष्ठीत ब्यापारी व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल के पौत्र के असामयिक निधन ‚ गाँधी पार्क के चर्चित चाय विक्रेता बलदाऊ मोदनवाल की पत्नी के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया व ढांढस बंधाया। साथ ही वे शहाबगंज ब्लाक के सिहोरिया ग्राम सभा में पत्रकार मो.तस्लीम की माता व पूर्व प्रधान नेहालुद्दीन के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किये।
इसके साथ ही सांसद जी ने चन्दौली ब्लाक के नेगुरा ग्राम सभा में मौर्या परिवार व नेगुरा के पूर्व प्रधान मज्जू के पिता के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक व्यक्त किये।
भ्रमण के दौरान सुनी जन समस्याएं और दिया निराकरण का आश्वासन
सांसद जी ने सभी गांवों में आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।चकिया में उस समय हंंसी के फव्वारे छूट पडे जब रात्रि में एक वरिष्ठ ब्यापारी ने सांसद जी से कहा कि आप तीन चार महिने में एक आध बार आ जाया करे तो अच्छा रहेगा तो उन्होने मुस्कुराते हुए कहा कि मैने तो हर महिने आने का और जन समस्याओें से रूबरू होने व उनके निराकरण करने का रूटीन बना रखा है जिसके क्रम में चकिया पहले स्थान पर है।
भ्रमण के दौरान इन – इन लोगो की रही मौजूदगी
इस दौरान उनके साथ चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव‚ महासचिव मुस्ताक अहमद , सुनील सिंह गोंड,पूर्व चेयरमैन रवि प्रकाश चौबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधाकर कुशवाहा, गुड्डू पटेल, संजय पाठक, वशिष्ठ मौर्या,अजय शेखर उर्फ पुल्लू यादव अनिल पटेल, तनवीर खान, महमूद आलम, रमेश यादव,सहित कई लोग मौजूद रहे।