चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह राईट कर्मनाशा नहर की घटना

सुजीत तिवारी‚अवधेश द्विवेदी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया,चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लतीफशाह मार्ग के समीप बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर राइट कर्मनाशा नहर में चली गई । कार सवार युवकों ने जान पर खेलकर किसी प्रकार से कार से बाहर निकलने के बाद तैरकर अपनी जान बचाई ।उस समय ऐसा भयावना मंजर था कि देखने वालों के रोंगटे खडे हो गये। उन्हे लगा कि अब कोई भी नही बच पायेगा लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बडा होता है और वे किसी प्रकार बच गये। पुलिस कर्मियों के मना करने के बाद भी कार सवार नही माने परिणामस्वरूप उनके जान पर बन आई। बता दे कि विगत दिनों जब जिले के सारे डैम ओवर फ्लो हो रहे थे तो पुलिस की सख्त निगहबानी रहा करती थी कोई भी ब्यक्ति लतीफशाह बीयर पर नही जा पाता था।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रहने वाले पांच युवक कार से आये थे घूमने

चर्चा के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रहने वाले पांच युवक कार से घूमने चकिया क्षेत्र में गए हुए थे । इस दौरान लतीफशाह मार्ग के समीप युवकों की गाड़ी अनियंत्रित हो गई । इसके बाद कार अनियंत्रित होकर राइट कर्मनाशा नहर में गिर गई । नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार भी पानी के वेग के साथ बहने लगी । उपर बी डी ओं में देखने से स्पष्ठ हो जायेगा कि आखिर किस प्रकार जान के लाले पडे हुए थे। घटना के बाद कार से युवक निकल गए और तैरकर अपनी जान बचाई । हालांकि कुछ देर बाद कार नहर में समा गई । उसके बाद कोतवाल अतुल प्रजापति सदलबल मौके पर पहुचकर किसी प्रकार किरान को मंगाकर रेस्क्यू कर गाड़ी को बाहर निकाला।