[smartslider3 slider=”7″]

त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

चकिया‚चंदौली। माताओं ने संतान की दीर्घायु, सुखी और निरोगी जीवन के लिए बुधवार को निर्जला जीवित्पुत्रिका व्रत रख कर नदी व सरोवर के किनारे ब्रत कथा सुनने का प्रावधान है। यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है।ऐसे में अपने लाल के लिए ब्रत रखकर माँ कर रही थी पूजा और बेटा चला गया क्षेत्र के सबसे बडे बांध मूसाखांड के गहरे पानी में और समा गया काल के गाल में ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सायं काल लगभग 6 बजे जब महिलाए मूसाखांड बंधे पर नहाय धोकर जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा अर्चना कर रही थी तभी अमिताभ बच्चन का का लडका सावन कुमार उम्र लगभग 13 वर्ष किसी प्रकार बंधे के गहरे पानी में चला गया और डूब गया जिसे आनन फानन में निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे गाँव में कोहराम मच गया। मृतक किशोर के पिता अभिताभ बच्चन द्वारा कोतवाली पुलिस में लिखित तहरीर दी गई। पूरे गाँव व क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई लोग पूजा पाठ को लेकर तरह – तरह की बाते करने लगे।

[smartslider3 slider=”4″]