[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली । हिंदी दैनिक तरुण मित्र के पत्रकार व खबरी के जिला प्रभारी रामयश चौबे का मंगरौर के पास बाइक से एक्सीडेंट हो गया । जिन्हें आनन फानन में 112 नं से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में एडमिट कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

ग्लैक्सी हास्पीटल के ICU में ADMIT

बता दें कि खबरी न्यूज़ के जिला प्रभारी रामयश चौबे चकिया से सांय लगभग सात बजे अपने गांव इसरगोढवा जा रहें थे कि अचानक मंगरौर पुल से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिसकी सूचना मिलते ही पूरी खबरी चैनल व तरुण मित्र की टीम मौके पर पहुंची और आनन फानन में उन्हें 112 नं से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाई। डॉक्टरों द्वारा तुरन्त ईलाज शुरू किया गया।चोट लगने से ब्लड का रिसाव होने से उन्हें वाराणसी के लिए एम्बुलेंस से रेफर कर दिया। तब तक उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए।जहां ग्लैक्सी हास्पीटल में उनका तुरंत ईलाज शुरू किया गया।सीटी स्कैन व ईसीजी के साथ ही सभी जांच किए गए। रात्रि के 12बजे उन्हें ICU में रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक उनकी स्थिति यथावत बनी हुई है। घटनाक्रम कैसे घटित हुआ उनके होस में आने के बाद ही पता चल पाएगा। ईस दौरान तरुण मित्र के ब्यूरो व खबरी एडिटर के.सी.श्रीवास्तव एड., धर्मवीर सिंह, त्रिनाथ पांडेय, अवधेश द्विवेदी, सरदार गौतम सिंह, परवेज अंसारी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”4″]