[smartslider3 slider=”7″]

अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। बुधवार को लतीफशाह कर्मनाशा नहर में चली गई कार में सवार पाँचों किसी प्रकार तैरकर अपनी जान तो बचा लिए और कार को भी पुलिस ने किसी प्रकार से रेस्क्यू कर जे सी बी से छः घंटे के अथक प्रयास से निकाला गया । पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में पाँचों को जेल भेज दिया।

पुलिस ने बरती सख्ती भेज दिया जेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग करने के बावजूद भी  अनियंत्रित कार सवार तेज रफ्तार पानी में कार चली गई। बावजूद जान बचाने के लाले पड गये थे तैर कर किसी प्रकार से जान बचाई। कार को भी पुलिस व आम जन के सहयोग से किसी प्रकार जे सी बी के माध्यम से छः घंटे के बाद निकाला गया।जिनको जेल भेजा गया उसमें संतोष यादव ‚इरफान अहमद ‚सुजान अली‚शाहिद रजा‚टिंकू सभी मुगलसराय के रहे। पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए पाँचों कार सवारों को जेल भेज दिया।

[smartslider3 slider=”4″]