- किसानों में मुफ्त बंटेगा तोरियां के 250 पैकेट बीज, सरसों बीज का 1500 मिनीकिट एवं अलसी बीज 300 मिनीकिट
- मिनीकिट के अलावा तोरियां के बीज अलग से खरीदने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी सीजन में तोरियां के 250 पैकेट बीज, सरसों बीज का 1500 मिनीकिट एवं अलसी बीज 300 मिनीकिट का किसानों में मुफ्त वितरण होगा। मिनीकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थी कृषक का किसान पंजीकरण योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा इसका वितरण POS मशीन से बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा।
कृषि विभाग द्वारा दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे इसकी महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके। किसानों को परंपरागत खेती के अलावा दलहनी व तिलहनी खेती करने पर काफी जोर है। इसके लिए किसानों को मुफ्त बीज का मिनीकिट दिया जा रहा है।
इस साल रवी सीजन में तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ाने को कृषि विभाग द्वारा किसानों में मुफ्त तोरिया व
सरसों एवं अलसी बीज का पैकेट दिया जायेगा। जिससे किसान इसकी बुवाई कर अच्छी पैदावार कर सके।
विकास खण्डवार आपूर्ति किये गये तोरिया का बीज अनुदान का विवरण
विकास खण्ड सदर, चहनिया, धानापुर, एवं चकिया में तोरिया बीज 25- 25 किलो (सामान्य बिक्री हेतु 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जायेगा)
विकास खण्ड नियामताबाद, सकलडीहा, बरहनी, शहाबगंज, एवं नौगढ़ में तोरिया बीज 20- 20 किलो (सामान्य बिक्री हेतु 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जायेगा)
उन्होंने बताया कि सभी विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भंडारों से किसानों को पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने पर 2 किलो बीज का पैकेट निशुल्क दिया जायेगा।
जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर तोरिया का बीज उपलब्ध
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर तोरिया का बीज उपलब्ध है, जिसका बिक्रय मूल्य 110 रू० प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान के बाद रू0-55 प्रति किग्रा के दर पर कृषक भाई क्रय कर सकते हैं।
इसी के साथ जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर तोरिया, सरसों एवं अलसी का बीज मिनीकिट (प्रति मिनीकिट 2 किग्रा के पैकेट में) उपलब्ध है। 2 किग्रा बीज मिनीकिट 1 एकड़ क्षेत्रफल हेतु पर्याप्त है। जिन किसान भाइयों को 1 एकड़ क्षेत्रफल में तोरिया, सरसों की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का तोरिया, सरसों एवं अलसी बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। तोरिया / सरसों का बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।