अवधेश कुमार द्विवेदी

[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल नेटवर्क

चकिया, चंदौली।शहीद उद्यान उसरी में शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा गोष्ठी का आयोजन कर भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया।

भगत सिंह के बताए गए रास्तों से ही शोषण मुक्त समाज की स्थापना

गोष्टी को संबोधित करते हुए लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में जो कॉर्पोरेट पूंजीवाद और सत्ता का गठजोड़ फल फूल रहा है जिससे किसान मजदूर नौजवान छात्रों का जो शोषण हो रहा है भगत सिंह के बताए गए रास्तों से ही शोषण मुक्त समाज की स्थापना होगी।एक संपन्न और समृद्धिसाली भारत का सपना तभी साकार होगा जब कुर्सी पर कॉर्पोरेट राजनीति का शासन न होकर जनता का शासन होगा।एएऊऊूतंमश्र गोष्ठी में मुख्य रूप से शंभू नाथ सिंह परमानंद सिंह अनिल पासवान दिनेश यादव प्रियानंद पांडे भृगु नाथ विश्वकर्मा रामविलास विश्वकर्मा राजेंद्र यादव विजय बहादुर आदि लोगों ने संबोधित किया गोष्ठी की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पांडे तथा संचालन लालचंद एडवोकेट ने किया।

[smartslider3 slider=”4″]