समन्यू महिला महाविद्यालय (294)में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली । chandauli जनपद के चकिया समन्यू महिला महाविद्यालय में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा का हूनर ।

महाविद्यालय प्रबंधक डा० साधना द्विवेदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि संजय कुमार सिंह (शासकीय अधिवक्ता)व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोशन द्विवेदी द्वारा सरस्वती जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया गया।

हिंदी हमारे देश की राष्ट्रीयता की पहचान-संजय सिंह

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि हिंदी हमारे देश की राष्ट्रीयता की पहचान है। हमें गर्व है कि हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा है। उन्होंने छात्राओं के बीच आयोजित प्रतियोगिता के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रतियोगिता हमें कड़ी मेहनत और सफल होने के बेहतरीन प्रयास के लिए प्रेरित करता है।मेहनत कभी बेकार नहीं जाता।आप सभी प्रतिभागी छात्रा नियमित विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के सभी प्रकार के गतिविधि में भाग लेकर अपना और अपने विद्यालय का नाम रौशन करें।

आंचल विश्वकर्मा प्रथम,शिल्पी द्वितीय तथा अर्पिता सिंह को तृतीय स्थान

निबंध प्रतियोगिया में समन्यू महिला महाविद्यालय की छात्रा आंचल विश्वकर्मा को प्रथम,शिल्पी को द्वितीय स्थान तथा अर्पिता सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में किसान इंटर कालेज 9 वीं की छात्रा संस्कृति को प्रथम, सावित्री बाई फुले की छात्रा प्यासा गुप्ता द्वितीय व समन्यू महिला महाविद्यालय की छात्रा दिब्या भारती तृतीय स्थान पर रहीं।

वहीं विपक्ष में संदन यादव, रोहिणी, सोम्या ने स्थान प्राप्त किया।इन सभी सफल छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में डा. रमाकांत ,राम अवतार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अंजना ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को अपने राष्ट्रभाषा को मजबूत करने पर बल देना है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में जिज्ञासा और सीखने की प्रवृत्ति का भी विकास होता है। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकगण कामिनी कौशल, छाया विश्वकर्मा,शरद मौर्य,अजय विश्वकर्मा, रमाशंकर दूबे, व सभी छात्राये उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow