सरदार महेन्द्र सिंह
अभी 25 स्थानों पर प्रारम्भ हो रहा केंद्र
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर ‚चंदौली। सामाजिक संस्था चेतना मंच द्वारा 1अक्टूबर से कुल 25 स्थानों पर ज्ञान ज्योति केंद्र शुरू किए जा रहें हैं I इन केंद्रों पर स्कूल न जाने वाले बच्चों को एक स्थान पर एकत्रित कर पढ़ाया जाता हैंI इन्हे पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को शिक्षा प्रेरक कहते हैंI सोमवार को सभी शिक्षा प्रेरकों की बैठक कर उनके लिए केंद्र निर्धारित किए गए I
अब तक 19200 बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया
गौरतलब है कि सन 2010 में अपने स्थापना के बाद से ही चेतना मंच द्वारा ज्ञान ज्योति केंद्र चलाए जा रहें हैं I अब तक 19200 बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा चूका हैI इतना ही नहीं अब तक विभिन्न बस्तीयों में 3800 महिलाओं को भी साक्षर किया गया हैI
सितंबर/अक्टूबर से शुरू होने वाले ज्ञान ज्योति केंद्रों पर मार्च तक दी जाती है तालीम
सितंबर/अक्टूबर से शुरू होने वाले ज्ञान ज्योति केंद्रों पर मार्च तक बच्चों को पढ़ाया जाता है फिर अप्रैल में उनका एडमिशन सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में करा दिया जाता हैI इस संबंध में चेतना मंच के संस्थापक/संयोजक डॉ. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार कुल 45 केंद्र चलाने का लक्ष्य रखा गया हैं अभी 25 केंद्र शुरू हो रहें हैंI
इस बार मोबाइल ऐप से केंद्रों की होगी मॉनिटरिंग
चेतना मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार मोबाइल ऐप से केंद्रों की मॉनिटरिंग कराई जाएगीI इसमें गूगल मैप से जुड़े ऐप में सेल्फी से अटेंडेंस होगाI वही उन्होने बताया कि संवेदनशील बंधुओं की मदद मिली तो शेष केंद्र भी जल्द ही शुरू किए जाएंगेI
पुरुषों को भी किया जाएगा साक्षर :प्रकाश चौरसिया
महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने बताया कि इस बार बच्चों के पढ़ाने के साथ- साथ उनकी पुरी बस्ती में बदलाव लाना लक्ष्य रखा गया हैI बच्चों के साथ निरक्षर बड़े लोगों को ख़ासकर पुरुषों को भी साक्षर किया जाएगा I