WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंपा

सरदार महेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली। जिले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में सात वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद मृतका के परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे।

बदहवास बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेता घूमता रहा

जिसके बाद लापरवाह पुलिस कर्मी पोस्टमार्टम हाउस से भी गायब रहे। इस दौरान बदहवास बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेता घूमता रहा। हालांकि बाद में मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मी ने विधिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। अब कंधे पर शव ढ़ोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने इसका खंडन करते हुए कहा कि पुलिस कर्मी स्ट्रेचर लेने गए हैं। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। पुलिसकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

शव को लेकर कब्जे में लेकर बॉडी किट में भी डालकर ऑटो में रखवा दिया पोस्टमार्टम हाउस ले लिया जाने को कहा,और खुद वहां से चलते बने

वायरल हो रहे वी डी ओ की तश्वीर आपको झकझोर कर रख देगी। इस वायरल वीडियो को देखा और पुलिस की अमानवीयता को समझने का प्रयास किया‌। यह बुजुर्ग जिसके कंधे पर बॉडी किट दिख रहा है, वह उसकी बेटी की बेटी यानी नातिन का है। जिसे देर रात किसी जहरीले सांप ने कांट लिया। जिससे सात साल के मासूम की जान चली गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। बताया जा रहा मौके पर एक महिला व एक पुरुष आरक्षी मौके पर पहुँचे और शव को लेकर कब्जे में लेकर बॉडी किट में भी डालकर ऑटो में रखवा दिया पोस्टमार्टम हाउस ले लिया जाने को कहा,और खुद वहां से चलते बने।

बुजुर्ग अपनी नतिनी का शव को लेकर लगाता रहा चक्कर ‚नही दिखी चंदौली पुलिस मित्र पुलिस

बच्ची का शव लेकर परिजन जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुँच गए लेकिन पुलिसकर्मी नदारद रहे। थोड़ी देर इन्तेजार के बाद बुजुर्ग बच्ची के शव को लेकर जिला अस्पताल की तरफ चला गया। जिसे लेकर लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा, फिर बुजुर्ग बच्ची का शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस की तरफ बढ़ा। लेकिन पुलिस कर्मी के न होने की वजह से काफी देर तक उसे कभी कंधे पर तो कभी गोद में लेकर घूमता और बैठता रहा। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं दिखा जो बुजुर्ग से शव को लेकर मोर्चरी में रखवा दें।

आखिरकार पहुॅचे पुलिस कर्मी और करवा ही दिया पी एम

बाद में संबंधित पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और शव का पोस्टमार्टम कराया।इस बाबत सीओ राजेश राय ने बताया की सर्पदंश से मृत बच्ची के नाना ने मौत की सूचना दी और पोस्टमार्टम कराए जाने की इच्छा जाहिर की गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस कर्मी स्ट्रेचर लेने गए थे इस दौरान बुजुर्ग अपनी बच्ची को लेकर चला गया और किसी ने वीडियो बना लिया‌।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow