स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘ ने एक बार फिर देश को स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट किया है। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत 17 करोड़ से अधिक लोगों की सार्वजनिक भागीदारी के साथ 19.70 लाख से अधिक कार्यक्रम पूरे किए गए ।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। भारत सरकार के निर्देशानुसार दो अक्टूबर को महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में CRPF ग्रुप केन्द, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चंदौली द्वारा स्वच्छता पखवाडा-स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में राकेश कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रदुम्न कुमार सिंह, कमान्डेट, राजपत्रित अधिकारी गण, अराजपत्रित कार्मिक तथा गणमान्य लोकल सिविल कार्मिक जिनकी कुल संख्या लगभग 400 थी द्वारा भाग लिया गया।

इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्वच्छता से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।

अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिलाई गई स्वच्छता से संबंधित शपथ

CRPF ग्रुप केन्द्र में शपथ के दौरान कहा गया कि ʺपहले स्वच्छ रहें, फिर स्वस्थ रहें, एक दिन आप धनवान बन जाएंगे। आइये हम यह अपना आह्वान बनाएं; हम भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाएंगे। अब या कभी नहीं, आइए शपथ लें कि हम अपने देश को सदैव स्वच्छ रखेंगे। हम अपने देश को सुंदर बना सकते हैं; स्वच्छ भारत मिशन में भाग लेकर हम कुछ सार्थक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।‘‘

सरकार द्वारा जो स्वच्छता की मसाल जलाई है, उसे निरंतर आगे बढाने के लिए हर व्यक्ति को स्वच्छता अपनी दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत– CRPF डी आई जी

राकेश कुमार सिंह, CRPF DIG द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को स्वच्छता पखवाडा के महत्व के बारें में अवगत कराया गया। ग्रुप केन्द्र, चंदौली में 14 सितम्बर से 02अक्टूबर तक चलाये गये अभियान में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा जो स्वच्छता की मसाल जलाई है, उसे निरंतर आगे बढाने के लिए हर व्यक्ति को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow