[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। पुलिस प्रशासन से लेकर वन विभाग व सिचाई विभाग की नाकामी की बाते आये दिन होती रहती है।बावजूद इसके अगर पुलिस को देखा जाय तो उसकी जिम्मेदारी हर प्रकार की चौबीसों घंटे की होती है। ऐसे में एक तरफ अभी लतीफशाह से पानी को लेकर प्रशासन को लाले पडे थे पुलिस मोहकमा हर दिन परेशानियों से दो चार हो रहा था । अभी हाल में ही बावजूद पुलिस की सक्रियता के कारण पाच लोगो की जान बच पाई। वही उन्हे जेल भेजने व गाडी को सीज करने का भी काम पुलिस ने किया था।

वही चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि उन्होने निर्देश दिया था कि बालू खनन पर तेजी से रोक लगाई जाय जिस पर सैदूपुर पुलिस चौकी प्रभारी पी एन तिवारी ने आये दिन निकल रही खबरों व चल रही खबरों को सज्ञान में लेते हुए पुलिसिया एक्शन में आते हुए आखिरकार गंगाधर मौर्या उप निरीक्षक के साथ लाल बालू गिराकर आ रही ट्रैक्टर सीज कर दी।

[smartslider3 slider=”4″]