[smartslider3 slider=”4″]

ACCIDENT के बाद एक पैर काटा गया, हालत गंभीर‚हास्पीटल में ही मौत

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया , चंदौली। सब्जी मंडी सब्जी बेचने जाते समय केराडीह निवासी सूबेदार विश्वकर्मा का मेजर ACCIDENTहो गया जिसमें उनका एक पैर कटकर अलग हो गया। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आपको बता दूं कि सूबेदार विश्वकर्मा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और केराडीह के बूथ अध्यक्ष भी है और यह काफी समय से संघ से भी जुड़े हुए हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की अलसुबह 4:30 बजे चंदौली सब्जी मंडी सब्जी बेचने जाते समय ग्राम केराडीह चकिया चंदौली निवासी सूबेदार विश्वकर्मा का मेजर ACCIDENT कांटा बिसुनपुरा के नजदीक अज्ञात वाहन से हो गया। जिसमें उनका एक पैर घुटने के नीचे से कटकर अलग हो गया। बताते चलें कि विश्वकर्मा काफी समय से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष के साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी रहे थे। वही बता दे कि इनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। यही एक मात्र कमासुत थे। इनके दो बच्चे अनाथ हो गये।

ACCIDENT के बाद आनन फानन मे उन्हे ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, दुर्घटना स्थल से हॉस्पिटल ले जाने में इतनी ज्याद ब्लीडिंग हुई कि डाक्टर उन्हे नहीं बचा सके ।

कौन बनेगा बेसहारों का सहारा

जैसे ही पिता का साया नाबालिकों के सर से उठा वैसे ही जैसे उनपर शामत आ गई। अब उनका सहारा कौन बनेगा। वैसे भी वे तो अनाथ हो गये। मृतक को दाे लडकी व दो लडके रहे जो सारे के सारे अभी नाबालिक उम्र के ही है। उनके पढाई लिखाई से लेकर सारा खर्चे का क्या होगाǃ प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी आर्थिक मदद करने की दरकार है।

[smartslider3 slider=”7″]